सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च से

CTET परीक्षा 2018 neet 2020 jee main jee advance constable recruitment Exam alerts

सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च से

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नौ मार्च से 10 अप्रैल तक होंगी जबकि बारहवीं की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक होंगी। सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 16 लाख 67 हजार 573 परीक्षार्थी होंगे जबकि 12 वीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 420 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

यूपी,पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त हो जाने के बाद सीबीएसई ने नौ मार्च से इन परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला किया है ताकि ये परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें और विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

बोर्ड ने संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भी इन परीक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया है और पेपरों की तिथियां भी इस हिसाब से तय की गई हैं कि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके।

हर साल आम तौर पर ये परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो जाती थीं लेकिन इस बार एक हफ्ते के बाद होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा। दसवीं की परीक्षा के लिए इस बार 3974 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि पिछले वर्ष 3742 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी तरह इस बार 16354 स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि पिछले वर्ष 15286 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

पिछले वर्ष 14 लाख 51 हजार 371 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं जबकि इस वर्ष इसमें करीब 17 लाख अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे । बारहवीं कक्षा के लिए इस बार 3503 परीक्षा केंद्र हैं जबकि पिछले वर्ष 3757 केंद्र बनाये गये थे । इस बार 10677 स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जबकि पिछले वर्ष 10093 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था।