स्टाफिंग पैटर्न से ही हो शिक्षकों का पदस्थापन : देवनानी
राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों को स्टाफिंग पैटर्न के विपरीत शिक्षकों का पदस्थापन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। देवनानी ने मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आगामी 15 अक्टूबर तक स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करने के साथ ही छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयवार, श्रेणीवार एवं लेवलवार अध्यापकों की नियुक्ति से संबंधित कहींं कोई विसंगति है तो उसे दूर करने तथा गुणात्मक शिक्षा सभी स्तरों पर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि बीएड इन्टर्नशिप के अंतर्गत ऑनलाईन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इस सप्ताह ही प्रदेश के विद्यालयों में इस तरह से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 40 हजार अध्यापक मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह लेवल प्रथम के एक हजार शिक्षकों की वेटिंग लिस्ट जारी हो गई है। जल्द ही इस संबंध में काउंसलिंग की कार्यवाही भी प्रारंभ होगी। लेवल द्वितीय के भी 7500 पदों पर ऑनलाईन आवेदन 11 अक्टूबर तक हो सकेंगे। इससे भी विद्यालयों में शीघ्र ही अंग्रेजी और गणित के अधिकांश पदों को भरने की कार्यवाही हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता केन्द्रित किया गया है। शिक्षा अधिकारी इस संबंध में विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग करने के साथ ही शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन के स्तर की भी निरंतर जांच करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम का ग्रेड ‘डी’ अथवा इससे भी नीचे रहा है, उनमें सबंधित दोषी शिक्षकों, संस्था प्रधानों के खिलाफ त्वरित सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैठक में भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन करवाने के लिए जिला कलक्टरों को भेजे गए प्रस्तावों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिक्षा अधिकारी लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करवाएं। उन्होंने मनरेगा के तहत विद्यालयों में आवश्यकतानुसार खेल मैदान, चारदीवारी निर्माण की कार्यवाही भी करवाए जाने पर जोर दिया।
शिक्षा राज्यमंत्री ने अचानक पहुंचकर दिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को झटके
जोधपुर. शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी बुधवार को अचानक जालोरी गेट के अंदर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट सफीला कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई का स्तर देख एक अध्यापक को नोटिस व अनियमित चपरासी को चार्जशीट थमाने के आदेश दिए।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी बुधवार को अचानक जालोरी गेट के अंदर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट सफीला कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई का स्तर देख एक अध्यापक को नोटिस व अनियमित चपरासी को चार्जशीट थमाने के आदेश दिए।
देवनानी ने बताया कि विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित थे, लेकिन पढ़ाई का स्तर थोड़ा कमजोर मिला। इस पर एक अध्यापिका को नोटिस थमाया गया। एक मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद दत्त को अनियमित रहने पर 16 सीसीए की चार्जशीट थमाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता है। इसके लिए कक्षा 1 से 8 के बच्चे यहीं रहेंगे, कक्षा 9 से 12वीं के बच्चों को अन्यत्र स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अभी कक्षा नौ की सभी बालिकाएं साइकिल नहीं लाती हैं। सभी बच्चियों को साइकिल लाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी बच्चों को जल्द से जल्द नई यूनिफार्म में आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकन बढ़ा है, जो अच्छी बात है।