10 से 24 तक होगी बीएड की काउंसिलिंग

10 से 24 तक होगी बीएड की काउंसिलिंग | Bihar B.ed Counselling 2020
10 से 24 तक होगी बीएड की काउंसिलिंग | Bihar B.ed Counselling 2020

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीएड में नामांकन को लेकर पहले चरण की काउंसिलिंग और प्रमाणपत्रों की जांच की तिथि जारी कर दी गई है। भगवानपुर चौक स्थित ललित नारायण मिथिला कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में 10 से 24 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी। बिहार विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रो.प्रमोद कुमार ने बताया कि पहले चरण की काउंसिलिंग पांच दिनों तक चलेगी। विभिन्न बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अलग-अलग तिथि को प्रमाणपत्रों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज के लिए एक-एक काउंटर होगा, जहां प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के समय अपलोड किए गए सभी प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी और प्रोविजनल नामांकन की हार्ड कॉपी लेकर आना होगा। सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति काउंसिलिंग के समय जमा करनी होगी। सत्यापन में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 59 बीएड कॉलेजों में करीब 6300 सीटों के लिए नामांकन होना है।

तिथिवार काउंसिलिंग कार्यक्रम

10 नवंबर – कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन तुर्की, लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज मोतिहारी, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा कॉलेज पश्चिम चंपारण, डॉ.एसपी सिंह कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन मोतिहारी, राधा कृष्ण सिकारिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन पूर्वी चंपारण, एसएम साहिब हाशमी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन मोतिहारी, श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मोतिहारी, आभा टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट कफेन मुजफ्फरपुर, वसुंधरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कुढऩी मुजफ्फरपुर, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पैगंबरपुर मुजफ्फरपुर में नामांकन के लिए काउंसिलिंिग होगी।

11 नवंबर – चंद्र देव नारायण कॉलेज साहिबगंज, चंद्रशील कॉलेज ऑफ एजुकेशन कांटी, दशरथ प्रसाद सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन प्रहलादपुर मुजफ्फरपुर, दुलारी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सेंटर मनिका मुजफ्फरपुर, हीरालाल राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर, एलपी शाही इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन दिघरा मुजफ्फरपुर, एलएन मिश्रा कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट भगवानपुर चौक मुजफ्फरपुर, महंत दर्शन दास महिला कॉलेज मिठनपुरा मुजफ्फरपुर, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन पोखरैरा मुजफ्फरपुर और पारामाउंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुढऩी मुजफ्फरपुर में नामांकन के लिए काउंसिलिंिग होगी

12 नवंबर – रामश्रेष्ठ सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चोचहां, रॉय कॉलेज ऑफ एजुकेशन सकरा मुजफ्फरपुर, आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चोचहां, साईं बाबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन पारू मुजफ्फरपुर, सत्यनाम सद्गुरु बीएड कॉलेज बैरीया, सत्येंद्र किशन कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुढऩी, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज मुशहरी, सिद्दीकी मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सकरा, सुशांत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बंदरा, ट्राइडेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुढऩी, नगीना रामधन शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शिवहर, महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सीतामढ़ी, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी, संत तपस्वी नारायण दास शिक्षण संस्थान सीतामढ़ी, वैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन वैशाली कालेज में नामांकन के लिए काउंसिलिंग होगी।

23 नवंबर -वाल्मीकि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वैशाली, भगवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन हाजीपुर, बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन हाजीपुर, बुद्धा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लालगंज वैशाली, चौरसिया राजकिशोर कॉलेज हाजीपुर, एग्जॉल्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन महुआ वैशाली, इंदु देवी रणजीत कुमार प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर वैशाली, इंदु देवी रणजीत कुमार प्रकाश कॉलेज हाजीपुर, जेआरए टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वैशाली, जागेश्वर राय आरती बीएड कॉलेज महुआ वैशाली, लक्ष्मी नारायण कॉलेज भगवानपुर वैशाली, लिच्छवी कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग हाजीपुर के लिए काउंसिलिंग होगी।

24 नवंबर – न्यू बुद्ध टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज लालगंज वैशाली, आरजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन लालगंज वैशाली, रामशरण रॉय कॉलेज वैशाली, ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन वैशाली, वैशाली इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी लालगंज वैशाली, वेदांत इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वैशाली, विशुन राजदेवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज वैशाली, अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण, चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन पश्चिम चंपारण, जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, रामबरन राय बीएड कॉलेज वैशाली, इंजीनियर उपेंद्र शर्मा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ईस्ट चंपारण में नामांकन के लिए काउंसिलिंग होगी।

ये लाने होंगे प्रमाणपत्र

– ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान जमा की गई फी की पावती।

– कॉलेज एलॉटमेंट कम पार्ट फी भुगतान की पावती।

– सीईटी बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड

– दसवीं कक्षा का अंकपत्र व प्रमाणपत्र

– 12वीं का अंकपत्र और प्रमाणपत्र

– स्नातक का अंकपत्र और प्रमाणपत्र

– आवासीय प्रमाणपत्र

– सीएलसी/टीसी की मूल कॉपी

– एसडीओ द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र

– ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

– दिव्यांगों के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र

– अन्य किसी कोटा का प्रमाणपत्र

– चार पासपोर्ट आकार के फोटो