राज्य के शिक्षा विभाग को तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ करने की पहल करते हुए ग्राम पंचायतों में लगाये गए सभी 9 हजार 894 प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा लेपटॉप प्रदान किये गए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग, सूचना एवं संचार तकनीक के जरिये अधिकारियों की कार्य क्षमता वृद्धि के साथ ही तकनीक के जरिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विकास हेतु शिक्षा अधिकारियों को विभाग द्वारा लेपटॉप उपलब्ध करवाए गए हैं।
कक्षा 1 से 8 वीं तक पुस्तकों का वितरण प्रारम्भ
36 के मुकाबले 26 पुस्तकों के सेट पहुंचे डीपो
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य पुस्तक मण्डल की ओर से जिले में पाठ्य पुस्तकों का वितरण सोमवार से होगा। डीपो प्रबन्धक उदयराम निनामा ने बताया कि डीपो पर कक्षा 1 से 8 तक 36 पुस्तकों के सेट के मुकाबले 26 पुस्तकों के सेट पहुंच चुके हैं। शेष 10 पुस्तकें अब तक डीपो में नहीं पहुंची हंै। हालांकि बकाया पुस्तकों के शीघ्र ही पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए सोमवार से पुस्तकों का वितरण शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए दो चरण निर्धारित किए हैं। प्रथम चरण 4 जून सोमवार से शुरु किया जाएगा जो 12 जून तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन 15-15 नोडल केन्द्र को पुस्तके वितरित की जाएगी। जिले के पांचों ब्लॉकों के नोडल प्रभारियों को क्रमवार सूचित किया गया है। प्रथम चरण में सोमवार से कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए नोडल प्रभारियों को सूचित किया गया है। निनामा ने बताया कि माध्यमिक स्तर की कक्षा 1 से 12 तक की पुस्तकों का वितरण शीघ्र होगा इसमें अब तक कुछ पुस्तकें डीपो पर पहुंची नहीं हैं, हालांकि डीपो में अब तक इतनी आपूर्ति हो चुकी है कि वजन के आधार पर माध्यमिक स्तर की पुस्तकों का वितरण शुरु किया जा सकता है।
वितरण शुरु करेंगे
पुस्तकेें डीपो में पहुंच रही हंै। शेष पुस्तकें भी शीघ्र ही पहुंच जाएगी। इसको देखते हुए सोमवार से कक्षा 1-8 तक की पुस्तकों का वितरण शुरु किया जा रहा है।
उदयराम निनामा, प्रबंधक , राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक वितरण केन्द्र प्रतापगढ़