बाड़मेर की 109 मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

scooty vitran in school for girls

मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना, जैसलमेर की 33 छात्राओं को भी मिलेगी स्कूटी

बाड़मेर। मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में जिले की 109 छात्राओं को स्थायी वरीयता सूची में जगह मिली है। वहीं जोधपुर की 171, जैसलमेर की 33 और जालोर की 48 छात्राओं का भी चयन हुआ है। योजना के तहत प्रदेश भर में 3,784 छात्राओं को परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर स्कूटी योजना में चयनित किया गया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने हाल ही में वर्ष 2017-18 के लिए योजना की स्थायी सूची जारी की है।

मंजूरी से पहले 3 छात्राओं के आवेदन निरस्त

पूरे प्रदेश में वरीयता सूची से 295 आवेदन निरस्त किए गए हैं। इसमें बाड़मेर की तीन छात्राएं भी शामिल हैं। डीआरजे गल्र्स कॉलेज, बालोतरा की एक व एमबीसी गल्र्स कॉलेज बाड़मेर की दो छात्राओं का आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस संबंध में आयुक्तालय ने चेताया भी है कि फार्म नम्बर16 या आयकर विवरणी पेश नहीं करने, कक्षा नौ से बारह तक निजी स्कूल में अध्ययन करने, राजस्थान की मूल निवासी नहीं होने, आवेदन में झूठी जानकारी देने के आरोप साबित हुए तो मंजूरी के बावजूद स्कूटी के लिए चयनित छात्रा को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसमें एक मात्र छात्रा चयनित

देवनारायण स्कूटी योजना वर्ष 2017-18 के लिए बाड़मेर जिले की एक छात्रा को ही स्थायी वरीयता सूची में स्थान मिला है। राजकीय महाविद्यालय सिवाना की छात्रा का चयन हुआ है। इस योजना में प्रदेश की कुल 2543 छात्राओं को वरीयता सूची में स्थान मिला है।

5 प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप बांटे

नाथद्वारा। श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत सेे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लेपटॉप बांटे। संस्था प्रधान डाॅ. राजेश नैनावा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अगले वर्ष अधिक संख्या में लेपटॉप प्राप्त करें। कार्यक्रम प्रभारी प्रकाशचन्द्र काबरा ने बताया कि विज्ञान संकाय के छात्र आकाश सोनी, प्रमोदसिंह चारण, प्रबुल सैन, हिमांशु गुर्जर और हितेश दर्जी को लेपटॉप दिए। संचालन ललित कोठारी ने किया।