आरबीएसई: 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Rajasthan Board of secondary education RBSE

आरबीएसई ने 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पहले चरण में एग्रीकल्चर साइंस सहित 21 विषयों के मॉडल पेपर जारी किए हैं।

आयोग द्वारा एग्रीकल्चर साइंस, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, ड्रॉइंग, इंग्लिश कंपलसरी, इंग्लिश लिटरेचर, ज्योग्राफी, हिंदी कंपलसरी, हिंदी लिटरेचर, हिस्ट्री, होम साइंस, मैथमेटिक, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, फिजिक्स ,पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, राजस्थानी साहित्य, सिंधी, संस्कृत लिटरेचर और सोशियोलॉजी विषय के मॉडल पेपर जारी किए हैं। इनमें 12वीं विज्ञान और कला वर्ग के अधिकतर पेपर हैं।

साभार    दैैैनिक भास्‍कर