भर्ती में 15 पंचायतें फिर अटकी

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

डूंगरपुर। पंचायत सहायक भर्ती के मामले में एक बार फिर 15 पंचायतों (panchayats) की प्रक्रिया खटाई में पड़ गई है। पिछले साल हुई प्रक्रिया से जुड़े ये अधिकांश मामले कोर्ट केस में उलझे हंै। जिले में पंचायत सहायक तीसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। 25 पंचायतों के 30 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। हालांकि नियुक्ति के आदेश तो संबंधित बीडीओ और ग्राम पंचायत से जारी हो सकेंगे। डीईओ प्रारंभिक मणिलाल छगण ने बताया कि 15 पंचायतों के 20 पदों पर नियुक्तियां शेष हैं। उल्लेखनीय है कि जिले की 39 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के 50 पद स्वीकृत किए गए थे। पालदेवल और शरम ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की प्रक्रिया नहीं हो सकी है। डूंगरपुर ब्लॉक खेरवाड़ा, आसपुर के नेपालपुरा, सागवाड़ा ब्लॉक की पारड़ा सरोदा में कोर्ट के आदेश से प्रक्रिया को रोक दिया गया है। इसके उलट 10 पंचायतों में आपत्तियां दर्ज कराए जाने से चयन नहीं हो सके हैं। इधर, एसडीएमसी को तीन दिन में फिर से प्रक्रिया करने के निर्देश दिए गए हैं।

ओवरएज स्टूडेंट्स व ओपन स्कूल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोके

डूंगरपुर। सीबीएसई ने नीट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ओवरएज, ओपन स्कूलिंग अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोक दिए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को भी पात्रता को लेकर बहस जारी रही। अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। एग्जाम 6 मई को होगा। नीट के एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि इस साल भी ड्रेस कोड रहेगा। दो स्लॉट में एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री मिलेगी। पहला स्लॉट सुबह साढ़े 7 से साढ़े 8 बजे तक व दूसरा साढ़े 8 से साढ़े 9 बजे तक रहेगा। स्टूडेंट्स को सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ सिर्फ पासपोर्ट साइज की फोटो ही ले जानी होगी। यह फोटो अटेंडेंस शीट पर लगानी होगी।