16 जनवरी तक स्थानान्तरण नहीं होगा इन अधिकारियों का

teacher transfer order

16 जनवरी तक स्‍थानान्‍तरण नहीं होगा इन अधिकारियों का

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे़ अधिकारियाें एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन पर 16 जनवरी 2017 तक प्रतिबंध लगाया है।

आदेशानुसार फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.जिला कलेक्टर), निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर ) सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार) एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नियुक्त किये जाने वाले बूथ लेबल अधिकारियों एवं पदाभिहित अधिकारियों के स्थानान्तरणों पर 16 जनवरी 2017 तक प्रतिबंध रहेगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अवधि में अत्यावश्यक मामलों में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही उक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पदस्थापन के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रस्तुत किये जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम अवधि 18 नवम्बर 2016 से 16 जनवरी 2017 तक निर्धारित किया गया है