अब किताबों से नहीं ऑनलाइन मिलेगी बारां के स्कूलों में शिक्षा
देशभर के विशेषज्ञों से ज्ञान ले सकेंगे शिक्षक व विधार्थी
बारां। आईसीटी चौथे व पांचवें चरण के तहत जिले के १६ स्कूलों में विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इस योजना को क्लिक्स नाम दिया गया है। योजना के तहत शिक्षण संबंधी समस्या आने पर शिक्षक व विद्यार्थी देशभर के विषय विशेषज्ञों से सीधी बातचीत भी कर पाएंगे। यह व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर इन १६ स्कूलों की आईसीटी लेब के कम्प्यूटरों में विशेष सॉफ्टवेयर डाला जाएगा। विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं का विज्ञान, गणित व अंग्रेजी का कम्प्यूटर पर ही ऑनलाइन (online) ज्ञान ले सकेंगे। रमसा के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गालव ने बताया कि वर्तमान में किताबों में जितना लिखा होता है उतना ही ज्ञान मिल पाता है। जिससे विद्यार्थी किताबी ज्ञान तक ही सीमित रहते हैं। उन्हें बाकी बातों का व्यवहारिक ज्ञान नहीं मिल पाता है। ऑनलाइन से विद्यार्थी पाठ को विस्तार पढ़ पाएंगे। यही नहीं किसी भी प्रयोग या विषय को देख भी सकते हैं। इससे विद्यार्थियों में अंग्रेजी बोलने व लिखने में निपुणता हासिल होगी। वे अध्यापकों पर निर्भर भी कम रहेेंगे।
मिलेगी नैतिकता की शिक्षा
मूल्य शिक्षा व जीवन कौशल (निर्माणाधीन) अलग से विषय भी होगा। इसमें नैतिकता व जीवन मूल्यों पर आधारिक कहानियां भी होंगी, जिससे बच्चों में संस्कारों में वृद्धि होगी। हर कहानी में नई सीख होगी, जो विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।