23 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे प्रमुख शासन सचिव

video confrence

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षण सत्र 2018-19 की तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार इसी सिलसिले में 23 अप्रेल को दोपहर 1 से 4 बजे तक राज्य के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ आदि को अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  (video conferencing) में नए शिक्षण सत्र में सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि करने, ड्रॉप आउट बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोडऩे, शाला दर्पण व शाला दर्शन पोर्टल को अपडेट करने, शाला सिद्धि, क्लिक योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, आंगनबाड़ी केंद्रों के समन्वय, मेंटर टीचर्स की नियुक्ति, कक्षा 6 व 9 के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं, ई ज्ञान पोर्टल का स्कूलों द्वारा उपयोग करने सहित कई विषयों पर प्रमुख शासन सचिव गंगवार अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

विद्यापीठ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 13 को, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 13 मई को होगी। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से एक घंटे पहले दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एंड आईटी सभागार में दो चरणों में होगी। पहला पत्र अनुसंधान व अभिक्षमताएं एवं समसामयिक घटनाएं और दूसरा पेपर उनके विषय का होगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से 12 तक और दूसरा दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे तक होगा। प्रवेश परीक्षा में भूगोल, अर्थशास्त्र, पुरातत्व, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, सोशल वर्क, इतिहास, कम्प्युटर साइंस, शिक्षा, समाज शास्त्र, प्रबंध, लेखांकन, बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है।