रीट तृतीय श्रेणी LEVEL-II परीक्षा
सरकार ने रखा मजबूत पक्ष
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के समक्ष लम्बित तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिये आयोजित रीट-2017 परीक्षा से सम्बन्धित प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को प्रभावी पैरवी की गयी। राज्य सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता एस गुरू कृष्णा कुमार द्वारा न्यायालय के समक्ष इस संबध में राज्य सरकार का पक्ष मजबूती के साथ प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि न्यायालय की रोक के कारण इस समय तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय के अंतर्गत 28 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए न्यायालय के समक्ष राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के हित में मजबूती से पक्ष रखा गया।
उच्च न्यायालय, जयपुर के समक्ष लम्बित प्रकरण कमलेश कुमार मीणा बनाम सरकार में सीनियर अधिवक्ता के साथ-साथ राज्य के महाधिवक्ता श्री एनएम लोढ़ा द्वारा भी राज्य का पक्ष मजबूती के साथ प्रस्तुत किया गया। सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव, नरेश पाल गंगवार, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, श्याम सिंह पुरोहित के अलावा सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मेघना भी उपस्थित रही। दोनाें पक्षों की सुनवाई के पश्चात् प्रकरण को 22 मई, 2018 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गये हैं।
जेईई एडवांस्ड के पेपर के निर्देशों को पढ़ने के लिए दिए जाएंगे 20 मिनट
जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन पेपर के शुरू होने से पहले इसके दिशा निर्देशों को पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 20 मिनट का टाइम दिया जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम में स्टूडेंट्स के पास सहूलियत रहेगी कि वह दिए गए आंसरों पर फिर से जाकर उनमें बदलाव कर सकेंगे। वहीं एडवांस्ड में दिए गए सवालों की भाषा को बदलने का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के पास रहेगा।
कोटा में एडवांस्ड का सेंटर नहीं होने के कारण इस साल भी स्टूडेंट्स को अन्य शहरों के जाकर परीक्षा देनी होगी। भीषण गर्मी ने स्टूडेंट्स की दिक्कत बढ़ा दी है। इसीलिए एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि वह एडवांस्ड से एक दिन पहले संबंधित शहर में जाकर अपने सेंटर को देख ले। उधर, जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स एडवांस्ड की साइट पर दिए गए लिंक पर जाकर जेईई एडवांस्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तारीख, मेन में भरा गया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर लॉग इन करना होगा।
रफ वर्क के लिए मिलेगा स्क्रिम्बल पैड
ऑनलाइन पेपर होने के कारण स्टूडेंट्स को कैलकुलेशन हल करने के लिए सेंटर पर स्क्रिम्बल पैड दिया जाएगा। जो कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही सेंटर प्रहर जमा करवाना होगा। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी सेंटर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इस एग्जाम में भी जूते अलॉऊ नहीं होंगे। स्टूडेंट्स को चप्पल व सैंडल पहनकर ही आना होगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, किसी भी प्रकार आभूषण पहनकर सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी प्रकार ताबीज व माला भी सेंटर पर प्रतिबंधित रहेगी। पहला पेपर सुबह नौ से 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े सात बजे का रखा गया है। कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टूडेंट्स का नाम, फोटोग्राफ व रोल नंबर डिस्प्ले होगा।