उदयपुर। केन्द्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़ की तीन दिवसीय संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता लवकुश स्टेडियम में कर्नल मनोज ठाकुर के मुख्य आथित्य में शुरू हुई। उन्होंने खिलाडियों को खेलकूद भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। प्रतियोगिता में 37 केंद्रीय विद्यालयों के 121 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने कहा कि खेलकूद ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इस दौरन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
शिक्षा का उद्देश्य विचारों को स्वतंत्र व व्यक्ति को स्वावलंबी बनाना: डॉ. नाटिया
उदयपुर। भारतीय शिक्षण मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. बनवारी लाल नाटिया ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति के विचारों को स्वतन्त्र बनाना और व्यक्ति को स्वावलंबन की ओर अग्रसित करना होना चाहिए। डॉ. नाटिया मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय और भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर के साझे में उद्यमिता शिक्षा पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति और मूल्यांकन पद्धति पर दो दिन की राष्ट्रीय कार्यशाला के आखिरी दिन रविवार को बोल रहे थे। एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने बताया कि उद्यमिता में लाभ व अनिश्चितता दोनों सम्भव है। कार्यशाला संयोजक प्रो. अनिल कोठारी ने कहा कि उद्यमिता शिक्षा का पाठ्यक्रम सरल, सहज और व्यावहारिक हो ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें। तकनीकी सत्र में डाॅ. राकेश भाटिया ने वैदिक गणित के जरिए कठिन लगने वाले गणित के प्रश्नों को आसानी से मौखिक रूप से हल करना बताया। डाॅ. अमित दशोरा, डाॅ. आशीष पाण्डेय, डाॅ. निशा पाण्डेय, डाॅ. राजेश्वरी नरेन्द्रन, माधुरी सहस्रबुद्धे ने भी विचार रखे।
इग्नू में यूजी व पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
राजसमंद। इग्नू ने जुलाई 2018 के शिक्षण सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। वर्तमान में इग्नू के अंतर्गत यूजी, पीजी सहित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हैं। इग्नू में सेल्फ स्टडी मेटेरियल, परामर्श सत्र और टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पढ़ाई करवाई जाती है। इग्नू ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की है। स्टूडेंट्स संस्थान की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।