193 स्कूलों में नामांकन कम, 39 स्कूल होंगे मर्ज
बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 15 से कम नामांकन वाले स्कूलों को बंद कर पास की स्कूल में मर्ज करने की तैयारियां चल रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे स्कूलों की जिलेवार सूची मांगी है। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद ऐसे स्कूलों को समन्वित करने का फैसला किया जाएगा।
राज्यभर में करीब 3500 स्कूलों में 15 से कम नामांकन पाया गया है। वहीं जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या 193 के करीब है। इनमें से 39 स्कूलों को मर्ज करने के प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले माह शून्य नामांकन वाले राज्य के 297 स्कूलों को बंद कर पास के स्कूल में मर्ज किया गया है।
15 नामांकन वाली स्कूलों को समीक्षा के बाद करेंगे बंद
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. देवनानी ने कहा कि 15 से कम नामांकन वाले स्कूलों को समीक्षा के बाद बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से प्रस्ताव मंगा लिए गए है, इस पर कमेटी समीक्षा करेगी। एक-दो किमी के दायरे वाले स्कूलों के बारे में समीक्षा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
इसके बाद जिले में किसानों की ऋण वितरण की शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारी से प्रभारी मंत्री से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि राशि आज ही आई, अब शीघ्र वितरित कर दी जाएगी। डिस्कॉम के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री देवनानी ने एसई सुभाष विश्नोई से कहा कि आपके निगम की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही है। अगली बार शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए।
पीडब्ल्यूडी के काम की समीक्षा करते हुए कहा कि उनके विभाग में आपसी समन्वय नहीं है। बैठक में सड़क तोड़ने सहित कई बाते सामने आने पर प्रभारी मंत्री ने जिला प्रमुख से कहा कि संबंधित अधिकारी को एपीओ कर दीजिए।