स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड की 413 सीटों के लिए 18 जनवरी से तीसरे चरण की काउंसलिंग

स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड की 413 सीटों के लिए 18 जनवरी से तीसरे चरण की काउंसलिंग
स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड की 413 सीटों के लिए 18 जनवरी से तीसरे चरण की काउंसलिंग

स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड की 413 सीटों के लिए 18 जनवरी से तीसरे चरण की काउंसलिंग


स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 1700 पात्र अभ्यर्थियों की सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़ी नॉन सबसिडाइज्ड श्रेणी की 413 के करीब सीटों के लिए होगी। बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन सीईटी-2021 (डीएलएड सीईटी 2021) सत्र 2021-23 के लिए मंगलवार को तीसरी चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। दो दिन चलने वाली इस काउंसलिंग प्रक्रिया में करीब साढ़े 3300 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं पहले दिन काउसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 1700 पात्र अभ्यर्थियों की सूची को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया है।

यह काउंसलिंग प्रक्रिया निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़ी नॉन सबसिडाइज्ड श्रेणी की 413 के करीब सीटों के लिए होगी। बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बोर्ड ने काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वह बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिबार सूची के अनुसार ही काउंसलिंग के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। इस दौरान अभ्यर्थी को अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फार्म को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाना होंगे।