पद खाली नहीं होने से 47 प्रबोधक हुए अधिशेष

shivira shiksha vibhag rajasthan December 2016 shiksha.rajasthan.gov.in district news DPC, RajRMSA, RajShiksha Order, rajshiksha.gov.in, shiksha.rajasthan.gov.in, अजमेर, अलवर, उदयपुर, करौली, कोटा, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, चुरू, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, झालावाड़, झुंझुनू, टोंक, डीपीसी, डूंगरपुर, दौसा, धौलपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, प्राइमरी एज्‍युकेशन, प्राथमिक शिक्षा, बाड़मेर, बारां, बांसवाड़ा, बीकानेर, बीकानेर Karyalaye Nirdeshak Madhyamik Shiksha Rajisthan Bikaner, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, माध्‍यमिक शिक्षा, मिडल एज्‍युकेशन, राजसमन्द, शिक्षकों की भूमिका, शिक्षा निदेशालय, शिक्षा में बदलाव, शिक्षा में सुधार, शिक्षा विभाग राजस्‍थान, सरकार की भूमिका, सवाई माधोपुर, सिरोही, सीकर, हनुमानगढ़

साढ़े आठ साल के बाद मिली थी राहत

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश में साढ़े 8 साल के बाद सरकार ने प्रबोधकों को लेवल तय कर राहत दी थी, लेकिन पद खाली नहीं होने के कारण ये राहत कुछ ही दिनों में छीन ली गई। डूंगरपुर में कुल 458 प्रबोधकों में से 47 ऐसे प्रबोधक हैं, जिन्हें विभाग ने अधिशेष घोषित कर दिया है, यानी के इनके लिए विभाग के पास जगह खाली नहीं है। साथ ही सरकार के एक आदेश ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है, जिसमें अधिशेष हुए प्रबोधकों को स्कूली शिक्षा के शाला दर्शन पोर्टल से ही हटा दिया है। इसके पहले 28 मार्च को राज्य प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर 10 अप्रैल तक प्रबोधकों की काउंसलिंग करनी थी, लेकिन डूंगरपुर में शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक काउंसलिंग नहीं की है। ऐसे में प्रबोधकों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अब आगे कौनसा आदेश आएगा और फिर से लड़ाई लड़नी होगी।

कुछ मिस्टेक पोर्टल के ऑनलाइन सिस्टम की भी

पोर्टल त्रुटि से गलियाकोट के निलेश पंड्या ओर सीमलवाड़ा से प्रकाश पाटीदार को हिंदी विषय होने के बावजूद अंग्रेजी विषय मान कर अधिशेष कर दिया। अधिकतर प्रबोधकों को दुबारा काउंसलिंग की होगी, पहले ही 3-4 माह पूर्व हुई थी उनको लेवल वन के विरुद्ध लगाया था। सॉफ्टवेयर की खामी से ये प्रबोधक में लेवल बदल नहीं पाए।

शाला दर्शन पोर्टल पर स्कूल विहीन प्रबोधक

जिन प्रबोधकों को अधिशेष किया है, उन्हें शाला दर्शन पोर्टल पर स्कूल विहीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पहले ही शिक्षा विभाग ने नवाचार करते हुए शाला दर्शन और शाला दर्पण सिस्टम बनाया था। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के लिए शाला दर्शन और माध्यमिक के लिए शाला दर्पण बनाया गया। वहीं ऑनलाइन फीडिंग सिस्टम से ही तमाम शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का डाटा इन पोर्टल पर अपलोड किया गया था। जिसमें प्रबोधक भी शामिल थे। दूसरी ओर राज्य प्रारंभिक शिक्षा परिषद से ऑनलाइन अपडेशन के दौरान जिन स्कूलों में कार्यरत प्रबोधक अधिशेष हुए है, उनके नामों को स्कूल के पोर्टल से हटा दिया गया है।

असर क्या – रुक सकता है वेतन

अधिशेष हुए 47 प्रबोधकों का वेतन रुक सकता है।

नए सिरे से पदों का समायोजन कर अधिशेष प्रबोधकों की पोस्टिंग करनी होगी।

स्कूल मॉनिटरिंग पत्रक, शाला सिद्धी पत्रक की ऑनलाइन फीडिंग नहींं कर सकेंगे।

दरअसल यह है मामला

दरअसल राज्य सरकार ने लंबे समय के बाद प्रबोधकों का लेवल तय किया है। इस लेवल तय करने के साथ ही गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय की योग्यता वाले बीएड धारी प्रबोधकों की काउंसलिंग के आदेश दिए थे। काउंसलिंग के बाद इन विषयों के प्रबोधकों को स्कूलों में विषयाध्यापक के तौर पर लगाना था। संगठन के स्तर काउंसलिंग के लिए प्रयास कर रहे है। जो भी कमियां सामने आई है, उन्हें दूर करने के प्रयास का दबाव बनाया जाएगा। वहीं डीईओ से मिलकर अधिशेष प्रबोधकों की पोस्टिंग के बारे में प्रयास करेंगे।

– देवेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष प्रबोधक संघ

कारण क्या : गणित और विज्ञान विषयों के पदों पर टोटा

पोर्टल से प्राप्त रिक्त पदों के अनुसार रिक्त पदों की तुलना में अधिशेष प्रबोधकों की संख्या ज्यादा हो रही है। अगर डूंगरपुर ब्लॉक की बात की जाए तो यहां ग्रामीण क्षेत्र में 1 पद ही रिक्त है और नगरपालिका क्षेत्र में 12 पद रिक्त है, यहां इस विषय के 5 प्रबोधक अधिशेष हो रहे है। गणित और विज्ञान के चिखली ओर गलियाकोट में एक भी पद रिक्त नही है। 47 प्रबोधक अधिशेष हो रहे हैं। इनके लिए विभाग अपने स्तर पर काउंसलिंग कर पद देने की कोशिश में जुटा हुआ है। हम लगातार राज्य प्रारंभिक शिक्षा परिषद से भी संपर्क में है। जो भी कमियां रही है, उन्हें दूर करते हुए जल्द ही राहत दी जाएगी।

– मणिलाल छगण, डीईओ प्रारंभिक शिक्षा विभाग

प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूचना मांगी

डूंगरपुर। शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों में होने वाले शिविरों में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की सूचना मांगी है। वर्ष 2015 के बाद के शिविरों में गैरहाजिर रहे शिक्षकों की सूचना संबंधित संस्था प्रधान को शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करनी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों को पठन-पाठन की नवीन तकनीक बताने के लिए 10 दिवसीय आवासीय शिविर ग्रीष्मावकाश में होते हैं।

नवोदय में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन भी

डूंगरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा कक्षा 6 में में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2018 के ऑफलाइन आवेदन पत्र सभी शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध है। प्राचार्य ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी अथवा अभिभावक अपने प्रवेश पत्र संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।