194 केंद्रों पर 47,805 स्टूडेंट्स 8वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे

Board-exam 8th class
Board-exam 8th class

बीकानेर। आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। डाइट परिसर में शुक्रवार को ब्लॉकवार केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए और परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे बीकानेर शहरी-ग्रामीण और नोखा ब्लॉक के केंद्राधीक्षकों तथा द्वितीय सत्र में दोपहर 2 बजे कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के केंद्राधीक्षकों को बुलाया गया। जिला परीक्षा प्रभारी सूरज रतन सोनी ने बताया कि जिले में पंजीकृत 47,805 अभ्यर्थियों के लिए 194 सेंटर गठित किए गए है। परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी। परीक्षा दोपहर में 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। बैठक में बीकानेर मंडल उपनिदेशक महावीर सिंह पुनिया, डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू, डीईओ माध्यमिक दयाशंकर, डाइट प्राचार्य धर्मपाल सिंह आदि शामिल हुए।

पारसोला विद्यालय के ताले तोडऩे पर मामला दर्ज

पारसोला/प्रतापगढ़। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट का गत होली पर्व के दौरान अज्ञात लोगों ताला तोडकऱ विद्यालय परिसर में तोड़-फोड़ करने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रधानाचार्य राममोहन मीणा ने बताया कि होली की अवकाश के कारण पारसोला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। विद्यालय परिसर में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। पूर्व में भी पारसोला थानाधिकारी को अवगत करवाया था। 8 मार्च से बोर्ड की परिक्षाएं हो चुकी है। विद्यालय में बोर्ड परिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सामग्री रखी हुई है। इन घटनाओं से परीक्षा व्यवस्था बाधित होने की सम्भावना है। थानाधिकारी केशुलाल खटीक ने बताया कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय की समस्याओं को बताया एवं गत दिनों मेन गेट के ताले तोडकऱ परिसर में गन्दगी फैलाने का परिवाद पेश किया जिस पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।