शिक्षकों को सूचना होने के बाद अनुपस्थित रहे शिक्षकों को राज्यादेशों की स्पष्ट अवहेलना एवं अनुशासनहीनता का परिचायक माना
बीकानेर। नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए प्रत्येक विद्यालय के दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर को बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण में बुलाया गया, लेकिन बीकानेर जिले के करीब 49 शिक्षक अनुपस्थित रहे थे। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहे शिक्षकों को नोटिस दे दिया।
इन शिक्षकों को सूचना होने के बाद अनुपस्थित रहे शिक्षकों को राज्यादेशों की स्पष्ट अवहेलना एवं अनुशासनहीनता का परिचायक माना है। प्रशिक्षण में 80 स्कूलों में से 160 शिक्षक तथा 15 आरक्षित शिक्षक थे। करीब 175 शिक्षकों में से 49 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
बुलाया पर नहीं आए
“नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था लेकिन इसमें 49 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इन अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस दिया गया है।”
– हेतराम सारण,
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक,
रमसा, बीकानेर