उदयपुर। शहर की 63 प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए सोमवार का दिन यादगार और अविस्मरणीय बन गया,जब उन्हें नई दिल्ली में उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने इन मेघावी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और लक्ष्य तय कर जीवन मे आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया।प्रधानमंत्री से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के बाद इन बेटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रधानमंत्री मोदी से मिल उदयपुर की बेटियां गदगद हुई ।
संसद भवन के साथ किया दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
मौका था जिले की प्रतिभावान छात्राओं के दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए की गई घोषणानुसार उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली मेधावी बालिकाओं को दिल्ली भ्रमण पर ले जाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह बेटियों को संसद भवन ले जाया गया जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ बेटियों की मुलाकात करवाई गई और फोटो सेशन हुआ प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ फोटो सेशन के दौरान बेटियां काफी उत्साहित दिखी । इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने बेटियों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में अग्रणी रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर संसद भवन के संग्रहालय, केंद्रीय हाल आदि का अवलोकन के साथ वहां की गतिविधियों की जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया। इस मौके पर राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी, पूर्व पार्षद भेरूलाल मीणा व चांदनी गौड संसद भवन के सुरक्षा अधिकारी किशन लाल जाट, सांसद मीणा के निजी सचिव भूपेंद्र वीरवाल, प्रधानाचार्य उर्मिला त्रिवेदी गौरी जामरानी, सीमा ठाकुर आदि मौजूद थे। शाम को छात्राओं ने दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। मंगलवार को अन्य दर्शनीय स्थलों के भ्रमण पश्चात दोपहर वायुयान से उदयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम निर्धारित है।
लॉ में असि. प्रोफेसर के 5, एसो. प्रोफेसर के 2 पदों के लिए 119 के इंटरव्यू हुए
उदयपुर। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू रविवार को पूरे हो गए। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 31 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 8 अभ्यर्थियों ने रविवार को इंटरव्यू दिए। लॉ विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 2 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
– एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 8 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 111 अभ्यर्थियों का भाग्य इंटरव्यू के बाद लिफाफे में बंद हो गया है। इनका भविष्य अन्य विषयों में भर्तियों के इंटरव्यू के साथ ही तय होगा। सुखाड़िया के अन्य विभागों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 75, एसोसिएट के 6 और प्रोफेसर के 1 पद के लिए भर्ती होनी है।
विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए : कलक्टर
राजसमंद। हाथीनाड़ा कांकरोली स्थित के.केज मेथ्स क्लब द्वारा जिलास्तरीय टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता के तहत कक्षा 9 व 11 के कुल 11 छात्र-छात्राओं को एक लाख सत्रह हजार पांच सौ की छात्रवृत्ति पुरस्कार जिला कलक्टर पी.सी.बेरवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधीच की अध्यक्षता में मनाया गया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं आतिथ्य सत्कार से हुआ। संस्था निदेशक कृष्णकान्त कौशिक ने उद्बोधन में बच्चों को मानव जाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने के लिए कहा तथा अपनी पढ़ाई में निवेश करने के साथ यह भी कहा कि ज्ञान का धनी व्यक्ति सभी जगह आदर व सम्मान प्राप्त करता है । हर्षिता शर्मा द्वारा संस्था प्रतिवेदन एवं कार्यक्रम संचालन की प्रस्तुति दी गई7 समारोह में जिला कलक्टर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संस्था ने इन बच्चों के लिए इस तरह की प्रतियोगिता रखी जहां विद्यार्थी आकर स्वयं कुछ करें और दूसरों को प्रेरणा दें। सभी को आगे बढऩे के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। अंत में संरक्षक सुनिल कुमार कौशिक द्वारा धन्यवाद अर्पित किया।