बीकानेर। ग्रीष्मावकाश में प्रस्तावित आवासीय टीचर्स ट्रेनिंग कैम्पों का विरोध शुरू हो गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए शिक्षक संगठन आवासीय के स्थान पर गैर आवासीय शिविर लगाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वर्तमान में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब चल रहा है। मई-जून में इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में आवासीय शिविर में बेवजह शिक्षकों को परेशान होना पड़ेगा। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों की रविवार को इस संबंध में जयपुर में बैठक हुई। संगठन के महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि शिक्षकों, कर्मचारियों, मजदूरों और आमजन की मांग को लेकर जन एकता, जन अधिकार जन आंदोलन की 23 मई को जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय रैली में राज्यभर के शिक्षक शामिल होंगे। बैठक में उपेंद्र शर्मा, बनवारीलाल ऐचरा, चेतन राजपुरोहित आदि शामिल हुए।
बच्चो को मिली गर्मी से राहत,आज से बदलेगा स्कूलों का समय
जिले के समस्त विद्यालय एक ही पारी में संचालित होंगे
बीकानेर। जिले में भीषण गर्मी के मौसम के मद्देनजर कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने एक आदेश जारी कर, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशों एवं प्राप्त विभिन्न ज्ञापनों के आधार पर मंगलवार, 1 मई से सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बच्चों के अध्ययन का समय आगामी आदेश तक प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया है। जिले के समस्त विद्यालय एक ही पारी में संचालित होंगे।
मंगलवार से आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक
बीकानेर। जिले में व्याप्त भीषण गर्मी को देखते हुए, समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय मंगलवार, 1 मई से प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक किया गया है। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास रचना भाटिया ने बताया कि इसी अवधि में नाश्ता व गर्म पोषाहार सहित समस्त गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जाएंगी। यह समय परिवर्तन 30 जून तक प्रभावी रहेगा।