सरकारी कार्मिकों के खिलाफ होगी सेवानियम के तहत कार्रवाही

Education Shiksha Vibhag

सरकारी कार्मिक सोशल मीडिया पर रहें सावधान

तीन दिन इंटरनेट रहा बंद, अब रखी जाएगी नजर

टिप्पणियों के बाद आ सकता है थाने से बुलावा

बाड़मेर। सोशल मीडिया पर सरकारी कार्मिकों की ओर से की जा रही टिप्पणियों को अब पुलिस और प्रशासन गंभीरता से लेंगे। सौहार्द बिगाडऩे या अनर्गल वैमनस्य फैलाने की टिप्पणियों पर कार्मिकों के खिलाफ सेवानियम और आईटी एक्ट के तहत कार्र्रवाही (Action) की जाएगी। इसके अलावा अन्य लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। भारत बंद के बाद जिले में उपजे विवाद के बाद यह तैयारी पुलिस व प्रशासन ने की है। भारत बंद के दौरान तीन दिन तक मोबाइल इंटरनेट का बंद रखा गया। इसके बाद अब इंटरनेट तो प्रारंभ कर दिया, लेकिन पुलिस की आईटी विंग इस पर पूरी नजर रखे हुए हैं। अनर्गल और वैमनस्य फैलाने वाली टिप्पणियों को ध्यान में रखा जा रहा है। इन लोगों को पुलिस थाने बुलाकर पहले दौर में समझाइश होगी और मामला बढऩे पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही होगी।

सरकारी कार्मिकों किया सावधान

प्रशासन व पुलिस की जानकारी में आया है कि सरकारी कार्मिक भी सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियों में शामिल होकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। इसमें से कई आदतन हो गए हैं। इन लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

हर थाने में बनेगी सूची

जिले के हर थाने में सीएलजी बैठक में भी इस पर चर्चा की जाएगी कि कितने लोग लगातार माहौल बिगाडऩे, आदतन उलझने और एक-दूसरे पर टिप्पणियां करने में शरीक हो रहे हैं। इन लोगों को थाने की सीएलजी की ओर से भी समझाइश की जाएगी।

कार्यवाही की जाएगी

सोशल मीडिया पर वैमनस्यता व सौहार्द बिगाडऩे वाली टिप्पणियां करने से बचें। सरकारी कार्मिकों को तो इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। सेवा नियम और आईटी एक्ट के तहत इस पर कार्रवाही की जाएगी।

-शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला कलक्टर