मेड़ता इलाके के जारोड़ा क्षेत्र के 15 गांवों के लिए शिक्षा से जुड़ी एक अच्छी खबर है। इन गांवों के स्टूडेंट्स को अब कृषि संकाय के लिए 15 से 20 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा। अब जारोड़ा कलां गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय स्वीकृत हो गया है। ऐसे में अब इस इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के स्टूडेंट्स को राहत मिली है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर जारोड़ा कलां के सरकारी स्कूल में कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति दे दी है। एग्रीकल्चर फैकल्टी की स्वीकृति के बाद विद्यार्थियों के साथ अभिभावक, ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली। स्कूल में कृषि संकाय खुलवाने में अहम भागीदारी निभाने वाले पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा का ग्रामीणों ने साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आपको बता दें कि लंबे समय से जारोड़ा कलां विद्यालय में कृषि संकाय नहीं होने की वजह से 10वीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद जिनको एग्रीकल्चर फैकल्टी लेनी थी उन्हें मेड़ता या फिर अन्य शहरों में पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। ग्रामीण लगातार गांव के स्कूल में कृषि संकाय की मांग कर रहे थे। कृषि संकाय खुलवाने के लिए पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपकर नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र में एग्रीकल्चर विषय खोलने की मांग की थी, जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए आदेशों में जारोड़ा कलां में कृषि संकाय की स्वीकृति मिली है। कृषि संकाय की स्वीकृति मिलने के बाद पूर्व विधायक जारोड़ा का पीसीसी सदस्य नन्दा राम मेहरिया, सुरेन्द्र बापेड़िया, एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार कस्वां, सुखदेव बांगड़ा, शिवपाल चौधरी सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया।
कृषि संकाय खुलने से यह मिलेगा फायदा
जारोड़ा के सरकारी स्कूल में कृषि संकाय खुलने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि विद्यार्थियों को कृषि की शिक्षा के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें गांव में ही कृषि फैकल्टी की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही जो विद्यार्थी कृषि क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं उन्हें 11वीं और 12वीं की कृषि शिक्षा मिल सकेगी।
कृषि संकाय की स्वीकृति के आदेश कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने जारी किए है, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिंदू संख्या 38 के अनुसरण में 32 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है, जिसमें मेड़ता ब्लॉक का जारोड़ा विद्यालय भी शामिल है। नवीन कृषि संकाय सत्र 2022-23 से प्रारंभ होगा। स्वीकृति के वर्ष सुविधानुसार कक्षा 11वीं और 12वीं एक साथ प्रारंभ की जा सकती है।