AIIMS में 15 पदों पर भर्ती, स्‍नातक जरूरी

job

AIIMS में 15 पदों पर भर्ती, स्‍नातक जरूरी

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स (AIIMS) के दिल्ली स्थित संस्‍थान ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। AIIMS स्टोरकीपर, वोकेशनल काउंसलर और कई अन्य पोस्ट्स पर कुल 15 भर्ती करने जा रहा है। इनमें स्टोरकीपर के 7 पद, वोकेशनल काउंसलर के 3 और अन्य 5 पदों पर नौकरी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रखी गई है। स्टोरकीपर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम स्‍नातक होना अनिवार्य है।

वोकेशनल काउंसलर पद के लिए आवेदक का साईकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्टोरकीपर के लिए आधिकतम आयु सीमा 18 से 25 साल वहीं वोकेशनल काउंसलर के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है। इन कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र नई दिल्ली स्थित एम्स होगा। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए सामान्‍य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस रखी गई है। इसके लिए आप AIIMS की वेबसाइट www.aiims.edu पर पूरी जानकारी देख सकते हैं।