स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 17 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

central education minister

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 17 जनवरी से 21 जनवरी तक मनाएगा आजादी का अमृत महोत्सव


केंद्र सरकार (Central Government) “आजादी का अमृत महोत्सव” (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग कल यानि 17 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक आईकॉनिक वीक (iconic week) मनाएगा। बता दें कि इस आईकॉनिक वीक के तहत, विभाग कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में खेलने, बनाने और सीखने के लिए खिलौनों और खेलों पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार, सहोदय विद्यालय परिसरों का 27वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन और समावेशी शिक्षा (आईई) पर एक वेबिनार आयोजित हौगा।

डिपार्टमेंट अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के सहयोग से समावेशी शिक्षा पर एक वेबिनार का आयोजन करेगा जो 17 जनवरी से वर्चुअल और फिजिकल मोड में शुरू होगा। साथ ही स्पेशल आवश्यकता वाले बच्चों पर एक केंद्रित एड टेक स्टार्ट-अप वेबिनार का विषय जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य राज्य आईई समन्वयक, माता-पिता और अन्य हितधारक भाग लेंगे।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 17 जनवरी से मनाएगा आईकॉनिक सप्ताह

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वेबिनार का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपलब्ध तकनीक और सहायक उपकरणों के बारे में शिक्षित करना है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने सहोदय स्कूल परिसरों के राष्ट्रीय सम्मेलन के 27वें संस्करण का भी शुभारंभ करेगा, जिसका विषय “पुनर्व – भारत का पुनर्वितरण @ 75” है। बच्चों के विकास में खिलौनों की भूमिका को फिर से खोजने के उद्देश्य से 21 और 22 जनवरी को एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा। इस वेबिनार के माध्यम से विभाग का उद्देश्य कम लागत या बिना लागत वाली सामग्री से पर्यावरण के अनुकूल खिलौने बनाने की कला को बढ़ावा देना भी है।