चार साल में मिलेगी बीए-बीएड की डिग्री, 17 तक कर सकेंगे आवेदन

श्रीगंगानगर। शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थी 12वीं के लिए ही पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इस विशेष पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सिर्फ 4 साल में ही स्नातक के साथ बीएड की डिग्री (Application) मिल जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को नए इंटीग्रेटेड बीए, बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश लेना होगा। इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थी इस इंटीग्रेटेड कोर्स में शामिल होने के लिए 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च तक ही थी, अब अंतिम तिथि बढा दी है। एमडी बीएड काॅलेज के प्रिंसीपल विनोद गिरधर ने बताया कि यह विशेष पाठ्यक्रम सरकार ने पिछले साल से ही शुरू किया है। आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा 13 मई को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

पीटीईटी व बीए, बीएड/बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा 2018 की प्रवेश परीक्षा में शामिल करने के लिए वेबसाइट www.ptetmdsu2018.com, www.ptetmdsu2018.org पर जाकर आवेदन करना होगा। इस पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी घर बैठे आवेदन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

अध्यापिका ने पीईईओ के खिलाफ केस दर्ज करवाया

रायसिंहनगर। गांव मुकलावा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 17 टीके में निरीक्षण के दौरान पंचायत शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य और अध्यापिका के बीच विवाद का मामला गहरा गया है। अब अध्यापिका ने भी पीईईओ के खिलाफ धक्का मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में नामजद केस दर्ज करवाया है। इससे पहले पीईईओ चरणसिंह ने अध्यापिका बिमलेश बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। अब पुलिस को दी रिपोर्ट में अध्यापिका बिमलेश बिश्नोई ने आरोप लगाया कि मंगलवार को वह स्कूल के दफ्तर में बैठ कर सीसीई व पांचवी बोर्ड परीक्षा को लेकर काम कर रही थी। वहां दो अन्य अध्यापक भी मौजूद थे। इसी दौरान पीईईओ चरणसिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे। अन्य अध्यापकों ने उनका खड़े होकर अभिनंदन किया। आरोप है कि बिमलेश ने बैठे- बैठे ही नमस्कार कर दिया। इससे पीईईओ खफा हो गए। नाराज पीईईओ ने उसके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान वह कुर्सी नीचे गिर गई।