सेशन की शुरुआत में क्रमोन्नति के आवेदन, 16 स्कूलों की मान्यता निरस्त की

school students kendriya vidyalay

बांसवाड़ा। प्रदेशभर में क्रमोन्नति (Approval), अतिरिक्त संकाय या अतिरिक्त माध्यम के लिए शैक्षणिक सत्र 2017-18 की शुरुआत में आवेदन करने वाले 600 से ज्यादा निजी स्कूलों को अब शिक्षा विभाग से मान्यता देने से इनकार कर दिया है। इसके चलते इनमें पढ़ रहे हजारों बच्चों के साथ स्कूल संचालकों की परेशानी बढ़ गई है।

दरअसल, अप्रैल 017 में निजी स्कूलों ने दर्जा बढ़ाने, हिंदी-अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाई कराने और बच्चों का नामांकन बढ़ने पर अतिरिक्त संकाय खोलने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को आवेदन किए थे। इस पर विभागीय टीम ने जांच की। आपत्तियां उठने पर उन्हें रिमूव भी किया। इसके बाद अब अचानक निदेशालय बीकानेर ने आदेश जारी कर बांसवाड़ा के 16 स्कूलों समेत 603 स्कूलों की मान्यता का आदेश निरस्त कर दिया है।

ताज्जुब यह कि इन स्कूलों को कोई लिखित आदेश भी नहीं भेजा गया है, जिससे सभी को इसकी जानकारी मिले। विभागीय पोर्टल पर आवेदन संख्या, स्कूल के नाम-पते की सूची बनाकर इसके साथ मान्यता निरस्ती की तारीख अंकित कर अपलोड कर दी गई है। इससे स्कूल संचालकों में असंतोष है, वहीं इनमें पढ़ रहे सैकड़ों बच्चों के इम्तिहान कैसे होंगे और इस साल का क्या होगा, इसे लेकर अभिभावक भी चिंतित होने लगे हैं।