दो दिन में कर देंगे वंचित शिक्षकों का भी स्थायीकरण
उदयपुर। वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने स्थायीकरण के लिए मंगलवार को डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में घंटों प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शिक्षा अधिकारियों ने कुछ शिक्षकों के स्थायीकरण कर दिए। यह भी टुकड़ों में किए जा रहे हैं। कारण पूछने पर डीईओ कार्यालय से बीईईओ की खामी बताई जा रही है तो बीईईओ इसे नकार रहे हैं। ऐसे में शिक्षक भटक रहे हैं। गुस्साए शिक्षक कार्यालय का ताला लगाकर अंदर डीईओ कक्ष के सामने परिसर में ही बैठ गए और स्थायीकरण करने पर अड़ गए। डीईओ ने 48 घंटे में काम होने का आश्वासन दिया, जिसके बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त किया। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि जितने समय का आश्वासन दिया है, उसमें स्थायीकरण नहीं किया गया तो फिर से धरना देंगे। चौहान ने बताया कि उपनिदेशक माध्यमिक ने पदोन्नति के लिए 4 अप्रैल तक वरिष्ठता सूची में जोड़ने के लिए नाम मांगे हैं। अगर इन शिक्षकों का स्थायीकरण आदेश नहीं निकलता है तो ये पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे।
प्रोजेक्ट उत्कर्ष : चयनित 199 सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन टेस्ट हुए शुरू
उदयपुर। प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले के चयनित 199 सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 के विद्यार्थियों का 6 दिवसीय ऑनलाइन टेस्ट मंगलवार को शुरू हुआ। हर स्कूल से 30 विद्यार्थी शामिल हैं, जो कम्प्यूटर पर टेस्ट दे रहे हैं। डीईओ (माध्यमिक) नरेश डांगी ने बताया कि उत्कर्ष टीम ने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों का संयुक्त वस्तुनिष्ठ टेस्ट बनाया है, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन हल कर रहे हैं। आरएसएमएम व मोइनी फाउंडेशन जयपुर के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट में हर विद्यार्थी को 30 मिनट में 30 प्रश्न हल करने हैं। परिणाम टेस्ट पूरा होने पर विद्यार्थी खुद जान सकेंगे। अतिरिक्त जिला समन्वयक मंजु चौधरी ने बताया कि इस टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थी की परीक्षा तैयारी भी होगी।