कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में फेस स्कैन से लगेगी हाजिरी

staffing pattern in elementary

हापुड़ जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अब फेस स्कैन होने के बाद रोज शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। शासन से आदेश आने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। नई पहल से कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के शिक्षक लापरवाही नहीं बरत सकेंगे।

मशीनें लगवाने में अधिकारी जुटे हुए हैं
वर्तमान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों की हाजिरी रजिस्टर पर लग रही है। शिक्षक स्कूल आते हैं और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं, लेकिन अब शिक्षकों की हाजिरी फेस स्कैन होने के बाद लगाने के आदेश जारी हुए हैं। स्कूल में शिक्षकों का फेस स्कैन होगा, इसके बाद रोज उनकी हाजिरी लगेगी। आदेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। यहां जिले के चार कस्तूरबा विद्यालयों में आदेश लागू होंगे।

चारों विद्यालयों में जल्द लगेंगी मशीनें लगेंगी
चारों विद्यालयों में फेस स्कैन करने के लिए विभाग नई मशीन लगवाई जाएंगी। इसके लिए मशीन खरीदी जा रही है। दो चार दिन के अंदर मशीनें आ जाएंगी। जिन्हें स्कूलों में लगवाया जाएगा।

नए साल से लागू होगी ये व्यवस्था
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि जनपद के चारों स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नए साल से नई व्यवस्था लागू कराने का निर्णय लिया है। जिसके बाद हाजिरी फेस स्कैन होने के बाद लगेगी। फेस स्कैन होने के बाद शिक्षकों की हाजिरी लगेगी। आदेश प्राप्त हो गए हैं। जल्द ही लागू होगा।