बाड़मेर जिले की 53 माध्यमिक विद्यालय हुए उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत

Education Shiksha Vibhag

नए सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

शिव। मुख्यमंत्री के बजट भाषण में प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की घोषणा के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश की 635 मावि को उमावि में क्रमोन्नत किया। इसमें बाड़मेर (Barmer) जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के 53 विद्यालय शामिल हैं।
प्रत्येक ग्राम पंचायत पर उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने के साथ ही 10वीं कक्षा में अधिक नामांकन को ध्यान में रखते हुए कई विद्यालयों को उमावि में क्रमोन्नत किया गया है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा नसीब होगी। साथ ही पूर्व में कई बालिकाएं नजदीक में हाई स्कूल नहीं होने के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थीं, उन्हें भी अब आगे पढऩे का मौका मिलेगा।

शिव के ये स्कूल अपग्रेड

शिव तहसील के हड़वेचा, बलाई, पोषाल, जुनेजा की बस्ती व गडरारोड तहसील के रतरेड़ी कला, बांडासर, खुडाणी तथा रामसर तहसील क्षेत्र के तामलियार, पाडरिया, गंगाला व सज्जन का पार स्कूल क्रमोन्नत हुए हैं।

अब स्वीकृत होंगे संकाय

नव क्रमोन्नत विद्यालयों में निदेशक के आदेश के अनुसार विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन कर अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों की आवश्यकता व रुचि के अनुरूप संकाय व ऐच्छिक विषय का चयन करना है। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को भेजनी है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी संकाय व ऐच्छिक विषयों की स्वीकृति प्रदान करेंगे। तत्पश्चात इन स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजित किए जाएंगे।