बंगाल बोर्ड (Board of Education Bengal) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब जून में होंगी
बंगाल में आगामी वर्ष माध्यमिक(दसवीं) और उच्च माध्यमिक(12वीं)(Bengal Exam Date)की परीक्षा फरवरी व मार्च में आयोजित नहीं होगी। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद जून में आयोजित की जाएगी। परीक्षा आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने अपनी सहमती दे दी।
बंगाल में आगामी वर्ष माध्यमिक(दसवीं) और उच्च माध्यमिक(12वीं) की परीक्षा फरवरी व मार्च में आयोजित नहीं होगी। अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद जून में आयोजित की जाएगी। बंगाल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड की ओर से परीक्षा आगे बढ़ाने का प्रस्ताव ममता सरकार को दी गई थी। इस पर राज्य सरकार ने अपनी सहमती दे दी। यह निर्णय कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दोनों ही बोर्ड दसवीं और 12वीं की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा बाद में करेंगे।
शिक्षा मंत्री पाार्थ चटर्जी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं। कोरोना के कारण पिछले मार्च से ही स्कूल बंद है। वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में 2021 के माध्यमिक के छात्र-छात्राएं सिर्फ ढाई माह कक्षा कर सके हैं। दूसरी ओर परीक्षा में देरी के कारण नए शैक्षणिक वर्ष में स्कूल जाकर भी बच्चे कोई कक्षा नहीं कर पाएंगे।
माध्यमिक परीक्षाएं आमतौर पर हर साल फरवरी में आयोजित होती है इसके बाद मार्च में उच्च माध्यमिक की परीक्षा होती है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी है। बताते चलें कि हाल ही में दिल्ली के दो बोर्डों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। उसी तरह अब बंगाल के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड ने भी उसी राह का अनुसरण करते हुए विलंब से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा राज्य ने माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में 30 से 35 फीसद तक पाठ्यक्रम को कम करने का भी निर्णय लिया गया है।