एक स्कूल को जारी हुआ सर्टिफिकेट
संस्था प्रधान नहीं दिखा रहे रूचि, बिना पेनकार्ड भामाशाहों को कैसे मिलेगी आयकर में छूट, अब तक 164 स्कूल ने ही किया पेनकार्ड के लिए आवेदन
बीकानेर। सरकारी स्कूलों में भामाशाहों की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास सार्थक होते नजर नहीं आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में सहयोग राशि देने वाले भामाशाहों को आयकर में छूट दिलाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति का 80जी में पंजीयन करवाने के विभागीय आदेशों की एक साल बाद भी शतप्रतिशत क्रियान्विति नजर नहीं आ रही है। संस्था प्रधान इस काम में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। बीकानेर जिले में माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्तर के 399 स्कूल हैं। जिसमें अब तक केवल 19 स्कूलों के संस्था प्रधानों ने ही 80जी में पंजीयन के लिए आवेदन किया है। जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी स्कूलों को 80जी में पंजीयन करवाना था। संस्था प्रधानों की ढिलाई के चलते अब तक जिले में केवल लूणकरणसर ब्लॉक के एक स्कूल को ही 80जी प्रमाण-पत्र जारी हो पाया है। स्थिति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने पिछले सप्ताह ही सभी डीईओ को इस कार्य की शीघ्र ही शतप्रतिशत क्रियान्विति के निर्देश जारी किए है।
यह है आवेदन की स्थिति
कुल 399 स्कूलों में से 164 ने किए है पेनकार्ड के लिए आवेदन
77 स्कूलों को पेनकार्ड जारी हो चुके हैं
सिर्फ 19 स्कूलों ने ही 80जी के लिए किया आवेदन
अब तक एक स्कूल को जारी हुआ 80जी का प्रमाण-पत्र
तीन स्टेप में होगा पंजीयन
सब रजिस्ट्रार में पंजीयन
पेनकार्ड के लिए अप्लाई
आयुक्तालय जयपुर में 80जी के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन 80जी के तहत स्कूलों का पंजीयन करवाने के निर्देश सभी संस्था प्रधानों को दिए गए है। कुछ संस्था प्रधानों के इसके लिए आवेदन भी कर दिए है। शेष को शीघ्र ही आवेदन के लिए निर्देशित किया गया है।
-हेतराम सारण, एडीपीसी, रमसा