बीएसटीसी के परिणाम 2018 : गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU), बंसवाड़ा, 6 जून, 2018 को आज बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC results 2018) बीएसटीसी परीक्षा के नतीजे घोषित किये गए । परीक्षा के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवार bstcggtu2018.com , bstc2018.com के माध्यम से बीएसटीसी परिणाम देख सकते हैं । इससे पहले, परीक्षा 6 मई, 2018 को प्राथमिक शिक्षा डी.ए.एल.एड.ए.) कार्यक्रम में डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। परामर्श प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है।
How to check BSTC results 2018 online – बीएसटीसी 2018 परिणाम डाउनलोड करने के लिए कदम
– आधिकारिक वेबसाइट bstcggtu2018.com पर जाएं
– “परीक्षा” टैब पर क्लिक करें और विश्वविद्यालय की वेबसाइट से बीएसटीसी पृष्ठ के लिंक का पालन करें।
– 2018 परिणामों के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
– प्रदान किए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें।
– परिणाम डाउनलोड करें, अपना स्कोर जांचें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
निशुल्क अंग्रेजी कक्षाएं आज से
नाथद्वारा। अंग्रेजी भाषा के उन्नयन के लिए शहर के नित्य लीलास्थ तिलकायत गोविंदलाल महाराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में 15 दिवसीय विशेष कक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की नियमित छात्राओं के लिए प्रतिदिन 3 घण्टे की विशेष कक्षाएं चलाई जाएगी। इन कक्षाओं में भाषा संर्वधन एवं छात्राओं को अंग्रेजी भाषा कौशल व संवाद कौशल सिखाया जाएगा। इनका उद्देश्य छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार के लिए तैयार करना है। ये कक्षाएं पूर्णत: निशुल्क होंगी। इसके लिए इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय में अंग्रेजी की सहआचार्य कविता पारूलकर से सम्पर्क कर सकती हैं।
डीईओ ने प्रशिक्षण शिविर देखा, छात्राओं को स्वावलंबी बनने की सीख दी
प्रतापगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लोहार गली में राजस्थान राज्य और भारत स्काउट व गाइड के अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी शांतिलाल शर्मा ने अवलोकन किया। वे प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, आत्मविश्वास जगाने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और खाली समय के सदुपयोग की दृष्टि से शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर 18 जून तक राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल लोहार गली में चलेगा। शर्मा ने सभी विषय के कक्षों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरुषोत्तम लाल मोड़, स्काउटर गिरवरलाल सुमन, बगदीराम रैदास, गाइडर सुभिता चौधरी, स्थानीय स्कूल के संस्था प्रधान दिलीप सालवी, कनिष्ठ लिपिक लोकेंद्र माली, प्रशिक्षिका सिलाई की अर्चना सुथारआदि उपस्थित रहीं।