प्रशिक्षण शिविरों के लिए सख्त हुए आदेश
प्रतापगढ़। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों के लिए ग्रीष्माकालीन आवासीय शिविरों में इस बार शिक्षकों के गोत मारने पर सख्ती बरती गई है। शिक्षक ने शिविर से अनुपस्थित रहे तो उसका वेतन ही नहीं कटेगा बल्कि वेतन वृद्धि भी रोक ली जाएगी। इसके लिए बॉयोमेट्रिक हाजिरी की ली जाएगी। प्रतापगढ़ जिले में शिक्षकों के ग्रीष्माकालीन शिविर 21 मईसे शुरू हो रहे हैं।पहले ये शिविर 14 मई से शुरू होने थे। लेकिन इन्हे स्थगित कर अब 21 मईसे शुरू किया जा रहा है।
तीन चरण में लगेंगे शिविर
पहला चरण: 21 से 26 मई
दूसरा चरण: 28 मई से 02 जून
तीसरा चरण: 04 से 09 जून
ब्लॉक अनुसार इस प्रकार लगेंगे शिविर
ब्लॉक स्थल
प्रतापगढ़ ब्लॉक-जनजातीय आवासीय छात्रावास, धरियावद रोड, प्रतापगढ़
धरियावद-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडरियावास
अरनोद-सरस्वती रिसोर्टअरनोद
छोटीसादड़ी-हरीश आंजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटीसादड़ी
पीपलखूंट-जनजाति आश्रम छात्रावास
प्रशिक्षण शिविर एक नजर में
-04 विषय गणित, अंग्रेजी, हिन्दी व पर्यावरण का होगा प्रशिक्षण
-06 दिवसीय होगा आवासीय प्रशिक्षण
-300 रुपए का खर्चा आएगा एक शिक्षक के प्रशिक्षण के दौरान
– 01 से 05 कक्षा के शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
– 2000 शिक्षक इस प्रशिक्षण से होंगे लाभान्वित
होगी सख्ती
शिक्षकों के आवासीय शिविर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनमें पहली प्राथमिकता उन शिक्षकों को दी जाएगी, जिन्होंने अब तक पूर्व में प्रशिक्षण नहीं लिया है। इसके बाद आदर्शस्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय को प्राथमिकता देंगे। बॉयोमेटिक हाजिरी होगी। अनुपस्थित रहने पर वेतन काटा जाएगा।
-दुर्गाशंकर सुथार, एडीपीसी, सर्व शिक्षा अभियान, प्रतापगढ़
राजस्थान पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित
प्रतापगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2017 के प्रमाण पत्र शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाके पर वितरित किए जा रहे है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन मीणा ने बताया कि संबंधित प्रमाण पत्र, पात्र अभ्यर्थी दिन में 9 से 1 बजे तक प्रभारी प्रहलाद टेलर व राजेश मेहता 31 मई तक प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद अजमेर भेज दिए जाएंगे।
8वीं की अंकतालिकाएं संग्रहण और मूल्यांकन केंद्र से मिलेंगी
सागवाड़ा। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन की अंक तालिकाएं जिले के सभी संग्रहण एवं मूल्यंाकन केंद्रों से स्कूलों को प्राप्त करनी है। डाईट प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थाप्रधान अपने हस्ताक्षर करके अंकतालिकाएं विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। इसमें पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है, लेकिन पुनर्गणना की जा सकती है। जिसके लिए अंक तालिका की फोटो कॉपी के साथ 15 मई तक डाईट में आवेदन करना होगा। सत्रांक के अभाव के कारण जिनका परीक्षा परिणाम रोका गया था उनका भी जारी कर दिया है।
लेवल टू के शिक्षक और प्रबोधकों का सूची में नाम, आक्रोश जताते हुए दिया ज्ञापन
डूंगरपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण में सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सर्व प्रथम नवनियुक्त अध्यापक लेवल-1 इसके बाद आदर्श स्कूल के लेवल-1अध्यापक/प्रबोधक, फिर उत्कृष्ट स्कूलों के लेवल प्रथम के शिक्षक प्रबोधकों को प्रशिक्षण देने के नियम है, लेकिन यहां पर नियम ही बदल दिया है। इस प्रशिक्षण में लेवल टू के शिक्षक और प्रबोधकों के नाम सूची में शामिल कर आदेश जारी किए है। विभाग ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया है। इसको लेकर गुरुवार को प्रबोधक विभाग के अधिकारियों से मिले और अपनी वेदना से अवगत कराया। प्रबोधक जिला संघ के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ने बताया कि डीईओ अनोप सिंह सिसोदिया, एडीईओ; प्रारंभिक शिक्षा अशोक कुमार रोत, एडीपीसी गोवर्धनलाल यादव सभी अधिकारियों से इस प्रकरण की जानकारी और ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने जारी सूची में संशोधन कर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री इफ्तेखार कुरैशी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ददोडिय़ा, हरीश चौबीसा, हितेंद्र सिंह राजावत, हितेश मेहता, ज्योति शाह, निशा शाह सहित कई मौजूद थे।