
सीबीएसई ने आज 12 वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। कुछ घंटे के अंतर पर सीबीएसई ने दोनों परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिलीज किए गए हैं। जो छात्र टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना सीबीएसई कक्षा 10 वीं का रिजल्ट results.digilocker.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
2109208 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कुल 94.40% छात्रों ने सफलता पाई है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल त्रिवेंद्रम का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.68% और गुवाहाटी में सबसे कम 82.23% रहा है।
पिछले साल की तुलना में पासिंग प्रतिशत कम
इस साल सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट आई है। पिछले साल 10वीं क्लास में 99% से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। जबकि इस साल 94.40% विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल हुए हैं।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
परीक्षा संगम पर अपलोड किए परिणाम
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट सबसे पहले परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं। इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी
छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड द्वारा कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी । इसके साथ ही बोर्ड अपने छात्रों को पहली, दूसरी या तीसरी कैटेगरी प्रदान नहीं कर कर रहा है।
रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
- स्टेप 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्टेप 5: अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
- स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकालकर रखें।