देवली. जिला कलक्टर के विद्यालयों में नवाचार मिशन प्रेरणा अराइज के तहत बुधवार को उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने राउप्रा विद्यालय इन्द्रपुरा देवलीगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से शिक्षा के स्तर की जांच की गई, जो असंतोषजनक पाया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मिशन प्रेरणा अराइज के तहत बच्चों की शैक्षणिक स्थिति की जांच करने विद्यालय का निरीक्षण किया।
इन्द्रपुरा विद्यालय में संधारित पत्रावली का अवलोकन किया गया। वहां पत्रावली में रिकॉर्ड अपूर्ण पाया गया एवं बैस लाइन सर्वे रजिस्टर भी विद्यालय में नहीं पाया गया, जो एक गंभीर विषय है। उन्होंने कक्षाओं में साधारण जोड़- बाकी एवं पढ़ाई की जांच की तो बच्चों हल एवं सही पढ़ाई नहीं कर पाए। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर माली को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया। साथ ही मौके पर ही प्रधानाध्यापक को शैक्षणिक स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए।