तीन विभागों में भर्ती के लिए ऑन लाइन परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खान एवं भू विज्ञान विभाग, नगर नियोजन एवं कृषि विभाग में विभिन्न पदों के लिए ऑन लाइन परीक्षा 23 को जयपुर मुख्यालय पर आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा कंट्रोल रूम (Control room) शुरू कर दिए गए हैं।

– 23 अप्रैल यानी सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे तक खान एवं भूविज्ञान विभाग में केमिस्ट पदों तथा नगर नियोजन विभाग में टाउन प्लानिंग असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा होगी।

– इसी दिन दोपहर में कृषि विभाग में कृषि अनुसंधान अधिकारी पदों के लिए दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।

– आयोग द्वारा जिला कलेक्ट्रेट जयपुर और आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यहां से अभ्यर्थी अपनी समस्याओं को लेकर पूछताछ कर सकेंगे।

इंटरव्यू लेटर जारी

– आयोग ने इन परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए हैं। आयोग सचिव सुशील चंद जैन ने बताया कि आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर अभ्यर्थी अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि अपलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा मॉक टेस्ट की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

करीब 3 साल बाद हो रही हैं परीक्षा

– आयोग द्वारा इन विभागों में भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया 2015 से जारी है। अब जा कर इन पदों के लिए ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।