जयपुर। राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमाघर अगले 17 दिनों तक बंद रहेंगे, इस आशय का निर्णय शुक्रवार रात जयपुर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। इन संस्थानों को 30 मार्च तक बंद रखा जाएगा।
गहलोत ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्युजिक इन द पार्क और नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकारी की ओर से जारी की गई अनुशंसाओं के क्रम में आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए यह निर्णय किया गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को कोरोना से भयभीत नहीं होने और सावधानी रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचें और आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। शादी समारोहों को छोटा रखें और सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित करें। इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों को इस संबंध में आम लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में 3 मामले पॉजिटिव
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 370 लोगों की जांच की गई है और अब तक कुल 3 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। पीडि़त मरीजों का ईलाज सही दिशा में चल रहा है। राज्य में अब तक तीन लाख लोगों को कोरोना के संक्रमण के लिए स्क्रीनिंग में लिया गया है।