कोविड संक्रमण के बीच कक्षा छह से आठवीं तक स्कूल खोलने की तैयारी
कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ गई है। इस बीच कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की भी तैयारी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बरेली सहित सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से स्कूल खोलने को लेकर अपनी संस्तुति देने या न देने का प्रस्ताव मांगा है
बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ गई है। इस बीच कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने की भी तैयारी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बरेली सहित सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से कोविड की स्थिति का आंकलन करते हुए स्कूल खोलने को लेकर अपनी संस्तुति देने या न देने का प्रस्ताव मांगा है।
बरेली में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 487 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें सीबीएसई और आइसीएसई भी शामिल हैं। कोविड की वजह से 22 मार्च से स्कूल बंद चल रहे हैं। बीते 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल तो खोल दिए गए। लेकिन मात्र 2 से 3 फीसद बच्चों ने ही स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराई है। कोविड की वजह से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। पिछले 20 दिन से कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बावजूद इसके कक्षा छह से आठवीं तक स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से फीड बैक देने के लिए कहा है।
क्या कहते हैैं अधिकारी
परिषद ने कक्षा छह से आठवीं तक स्कूल खोलने संबंधी सुझाव मांगे हैं। पत्र मिल गया है। स्थिति का आंकलन कर जवाब भेजा जाएगा।
डॉ. अमर कांत सिंह, डीआइओएस बरेली
अभी न खोले जाएं स्कूल
कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं। जिन राज्यों में स्कूल खोले गए, वहां बच्चों में भी संक्रमण फैल गया। ऐसे में अभी बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इसलिए स्थितियां सामान्य होने तक आठवीं तक स्कूल न खोले जाएं।