दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल

दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल
दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल

दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल


दिल्ली में स्कूल आज फिर से खुले हैं. लगभग दस माह तक बंद रहने के बाद दिल्ली में10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गये हैं. सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और सभी गैर सहायता प्राप्त स्कूल खुल गये हैं.

दस महीने बाद स्कूल आने पर छात्र खुश हैं. एक छात्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हम अपनी शंकाओं का समाधान टीचर से बात करके कर लेंगे. साथ ही एग्जाम के नये पैटर्न के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे. हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, हमने मास्क पहना है और सेनेटाइजर भी हमारे पास है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आज ट्‌वीट कर 10वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल खुलने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा मैं खुश हूं कि दिल्ली में दस महीने बाद स्कूल खुले हैं. बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, हालांकि अभी सीमित स्कूृल ही खुले हैं, लेकिन मैं खुश हूं.

 

Harcourt Butler Senior Secondary School की प्रिंसिपल नीरा राव ने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ जिस तरह बातचीत हो सकती है, वह आनलाइन क्लास में संभव नहीं है. उनका सिलेबस बदला है, जल्दी ही बोर्ड की परीक्षा होने वाली है, ऐसे में फिजिकल क्लास से बच्चों को आसानी होगी और हम उन्हें अच्छे से पढ़ा पायेंगे.

पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी. इस आदेश में सरकार ने यह साफ कर दिया था कि बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से ही स्कूल आयेंगे. इसके अलावा जो बच्चे और शिक्षक स्कूल आएंगे उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि प्री बोर्ड और प्रयोगात्मक कार्य से संबंधित गतिविधियों के लिए सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुख सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विद्यालय बुला सकते हैं.

आज से ही राजस्थान में भी पिछले दस महीने से बंद स्कूल खुल रहे हैं. शुरुआत में नौवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए स्कूलों को विस्तृत परिचालन निर्देश (एसओपी)जारी किए हैं जिनमें मास्क लगाना अनिवार्य भी शामिल है. मिजोरम सरकार ने भी 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने तथा धर्मस्थलों को फरवरी से खोलने का फैसला किया है.