बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2016 में चयनित सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को नियुक्ति की तैयारी कर ली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग से शिक्षा निदेशालय को 1613 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हो गए है। जिनको मंडल आबंटन के लिए शिक्षा निदेशालय ने विकल्प मांगें है। संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण माध्यमिक मोहनलाल स्वामी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 31 मार्च से 6 अप्रैल तक विकल्प पत्र जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी विकल्प पत्र नहीं लिया जाएगा। विकल्प पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विकल्प पत्र लेने के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को मंडल आबंटित किया जाएंगे।
मांगे नहीं मानी तो होगा आन्दोलन
बीकानेर। वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेश उपसभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की मांग की है। सलावद ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापकों की वेतन विसंगति दूर कर केंद्र के समान ग्रेड पे 4600 कर सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाए, स्टाफिंग पैटर्न की जल्द समीक्षा करवाएं, सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वीकृत किए जाए, अंतरमण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता विलोपित नहीं हो-कोर्ट के आदेश की पालना हो, डार्क जोन जिलों की बाध्यता हटाकर सभी जिलों से ट्रांसफर किए जाएं, प्रधानाध्यापक सीधी भर्ती में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3 वर्ष के अनुभव वाले वरिष्ठ अध्यापकों को शामिल किया जाए, एनपीएस योजना को बंद कर जीपीएफ योजना का एवं पेंशन के लाभ दिए जाएं, प्रधानाचार्य के 25 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे, 500 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों में उपप्रधानाचार्य का पद सृजित करने सहित अन्य मांगें रखी। उन्होंने बताया कि संगठन 15 अप्रेल तक समस्याओं पर सकारात्मक हल निकालने के लिए सरकार से वार्ता करेगा। इसके बाद रेस्टा द्वारा आंदोलन की रूपरेखा बनाकर मई में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।