पूर्व में स्कूलों में शिक्षक व पटवारी तक का कार्य कर रहे थे पंचायत सहायक
बाड़मेर। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए गए पंचायत सहायकों का मुख्यालय पीईईओ के अधीन रहेगा। पंचायत सहायक पीईईओ की ओर से आंवटित कार्य के साथ ग्राम पंचायत के राजकीय कार्यों में सहयोग करेंगे। इसके लिए शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
जहां जरूरत, वहां लगाया
पूर्व में लगाए गए पंचायत सहायकों को विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, पटवारी तो कहीं बीएलओ के कार्यों में लगाया गया था। ऐसे में जिले भर के पंचायत सहायक अलग-अलग महकमों में कार्य करते थे। वर्तमान में सरकार ने आदेश जारी कर पंचायत सहायकों का मुख्यालय पीईईओ के अधीन कर दिया है।
संतोषजनक कार्य की लेनी होगी रिपोर्ट
माह के अंत में पंचायत सहायक को पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आवंटित कार्य संतोषप्रद पूर्ण किए जाने का प्रमाण पत्र सम्बधित ग्रामसेवक को देना होंगा। इसके बाद मानदेय मिलेगा। पंचायत सहायक पीईईओ की ओर से आंवटित कार्य के साथ ग्राम पंचायत के राजकीय कार्यों में सहयोग करेंगे। इसके लिए शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
साथ में करने होंगे ये काम
पीईईओ के अधीन कार्यों के साथ पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत विकास योजना, ग्रामीणजन को पंचायती राज संस्थाओं की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देनी होगी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में सहयोग करना व ग्राम पंचायत के सरकारी कार्यक्रमों में सहयोग भी करना होगा।
कार्य निर्धारण की मांग की थी
पूर्व में पंचायत सहायकों को अलग-अलग महकमों में लगाकर इधर-उधर घुमाया जा रहा था। पंचायत सहायकों के कार्य निर्धारण को लेकर सरकार से मांग की थी। इसके बाद आदेश जारी हुए हैं। जिले भर के पंचायत सहायक अलग-अलग महकमों में कार्य करते थे। वर्तमान में सरकार ने आदेश जारी कर पंचायत सहायकों का मुख्यालय पीईईओ के अधीन कर दिया है।