प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा ने बिड़ला ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि तकनीक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 19 और 20 अगस्त 2022 को राजस्थान डिजिफेस्ट 2022 जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय बहुआयामी आयोजन का उद्देश्य युवाओं, स्टार्टअप्स, निवेशकों, कॉरपोरेट्स, भागीदारों और शिक्षाविदों को एक मंच पर लाना और बड़े पैमाने पर सरकार और जनता के साथ बातचीत और सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि राज्य में सरकार एवं उद्योग जगत की मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तकनीकी जनशक्ति उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, विश्वस्तरिय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम को अपनाते हुए आईटी क्षेत्र के अग्रणी संस्थाओं के साथ सहभागिता के आधार पर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए आर-कैट को वर्ष 2022 में राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के संरक्षण में स्थापित किया गया है।
यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई-एमएल), ब्लॉकचेन, ऑगमेंटेड) रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी (एआर/वीआर) बिग डेटा एनालिटिक्स, रोबोटिक्स और क्वांटम कंप्यूटिंग आदि पर भागीदार संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं सफल अभ्यार्थियों को विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट भी जारी किये जायेगें।
आर-कैट युवाओं और कामकाजी पेशेवरों के विकास, तकनीकी और सॉफ्ट स्किल के लिए फिनिशिंग स्कूल के रूप में कार्य करेगा ताकि उन्हें उद्योग आधारित मांग के अनुरूप तैयार किया जा सके एवं उद्योग अपडेट सहकार्य, पहले से स्थापित प्रयोगशालाओं के उपयोग आदि के लिए स्टार्ट-अप का समर्थन किया जा सके।
शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी. डी. कल्ला ने डीजी फेस्ट में आह्वान करते हुए कहा कि युवा प्रौद्योगिकी से जुड़कर देश का विकास करें। उन्होंने कहा कि युवा तकनीकी से जुड़ते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर फोकस होकर कार्य करें।
शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा इस देश की शक्ति है, वें अपनी उर्जा का सदुपयोग करें और जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है,उसे प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं।
राजस्थान स्टार्टअप पॉलिसी 2015 के अन्तर्गत, स्टार्टअप्स के लिए मूल्यांकन समिति और राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति ने 67 स्टार्टअप्स को लगभग 4.41 करोड़ रुपये के कुल फंडिंग मूल्य के साथ फंडिंग का मूल्यांकन और अनुमोदन किया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इन सभी 67 लाभार्थियों की घोषणा और अभिनंदन करेंगे।