जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कल से

shivira shiksha vibhag rajasthan shiksha.rajasthan.gov.in

अब निजी स्कूल में केन्द्राध्यक्ष व वीक्षक होंगे सरकारी

उदयपुर। राज्य में पांचवीं कक्षा की परीक्षा (जिला स्तरीय (District level) प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन) गुरुवार से शुरू होगी। यह परीक्षा जिले के 4804 (3781 सरकारी और 1023 निजी) स्कूलों में होगी। इसमें जिले के 58 हजार 895 परीक्षार्थी बैठेंगे। कुल स्कूलों में से 1023 राजस्थान बोर्ड से जुड़े निजी स्कूलों में भी यह परीक्षा होगी। निजी स्कूलों में परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी होंगे व सभी वीक्षक सरकारी होंगे। प्रभारी गायत्री आमेटा ने बताया कि पहले दिन हिन्दी का प्रश्न-पत्र होगा। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12.30 बजे का रहेगा। परीक्षा 13 अप्रे्रल तक चलेगी। प्रश्न पत्र एसआईईआरटी ने तैयार किए हैं। जिले से करीब छह उडऩदस्ते रहेंगे। इसमें उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक) व एसआईईआरटी के अधिकारियों की फ्लाइंग रहेगी। निरीक्षण दल के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली पांचवीं बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से कराने पर चर्चा हुई। बैठक में अशोक कुमार सिंधी, मधुसूदन व्यास, सुभाष शर्मा, प्रभारी डॉ. मृदुला तिवारी आदि मौजूद रहे।

प्रोजेक्ट उत्कर्ष में विद्यार्थियों का उत्साह

उदयपुर। जिला प्रशासन, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स व मोइनी फााउंडेशन जयपुर से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत जिले में चयनित 199 सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 के विद्यार्थियों का 6 दिवसीय ऑनलाइन टेस्ट कराया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी ने बताया कि कक्षा 9 की मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट उत्कर्ष टीम गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों का संयुक्त वस्तुनिष्ठ टेस्ट ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन माध्यम से कर रही है। अतिरिक्त जिला समन्वयक मंजु चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है।