उदयपुर। जिले में 49 पंचायतों में पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत और उसकी जांच के बाद प्रक्रिया पर लगी रोक को लेकर 12 प्रभावित लोग हाईकोर्ट से स्टे (stay of High Court) ले आए हैं। कलेक्टर के आदेश के खिलाफ कानपुर पंचायत के दो, चोकड़िया के तीन, अमरपुरा के तीन, खजूरी के दो और देबारी पंचायत के दो पंचायत सहायकों ने स्टे लाया है। इन लोगों ने मंगलवार दाेपहर में अमृत मेनारिया के साथ कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक से भेंट कर उनको स्टे की कॉपी सौंपी। गौरतलब है पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर ने तीन स्तर पर उसकी जांच करवाई। शिकायत सही पाए जाने पर 49 पंचायतों में पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। कलेक्टर ने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार से नए निर्देश मिलने पर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पायर अवार्ड कक्षा 6 से 10 के लिए ऑनलाइन नोमिनेशन 30 जून तक
राजसमंद। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 जून तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। चयनित सभी छात्रों के खाते में रुपए पांच हजार भेजे जाएंगे। इस राशि के उपयोग से छात्रों को अपने आइडिया को मूर्त रूप देना होगा।
ग्रामीणों ने डीईओ को पत्र लिखा, भासौर संस्थाप्रधान के खिलाफ न हो कार्रवाई
डूंगरपुर। पिछले दिनों राजकीय उमावि भासौर के संस्थाप्रधान के खिलाफ स्कूल स्टॉफ द्वारा डीईओ ओर निदेशक को पत्र लिखकर अनियमितताएं और सरस्वती मंदिर में पूजा करने से कर्मचारी को रोकने के संबंध में शिकायत की थी। इसी शिकायत के मामले में ग्रामीणों ने डीईओ को ज्ञापन लिखकर स्टॉफ द्वारा गलत सूचना और शिकायत करने की बात सामने आई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल का संचालन बेहतर तरीके से चल रहा है और स्टॉफ में व्यक्तिगत रूप से कुछ शिक्षकों का संस्थाप्रधान से विवाद हुआ था। जिससे व्यक्तिगत कारणों से ऐसी शिकायत की गई थी।
313 वरिष्ठ अध्यापकों की काउंसलिंग 20 को उदयपुर में
बांसवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा विभाग उदयपुर मंडल में सीधी भर्ती में चयनित सामाजिक विज्ञान विषय के 313 वरिष्ठ अध्यापकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 20 अप्रैल को उदयपुर के रेजीडेंसी स्कूल में होगी। उपनिदेशक भरतकुमार मेहता ने बताया कि इसमें टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के चयनित शामिल हैं।