शिक्षा विभाग अब सरकारी विद्यालयों का प्रचार-प्रसार अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी करेगा

शिक्षक रहें व्‍हाट्सएप्‍प से सावधान Whatsapp privacy issue
शिक्षक रहें व्‍हाट्सएप्‍प से सावधान Whatsapp privacy issue

अब सोशल मीडिया पर होगा सरकारी विद्यालयों का प्रचार, चलो पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं, राष्ट्र धर्म निभाएं थीम पर प्रवेशोत्सव 26 से

राजसमंद/आईडाणा। शिक्षा विभाग अब सरकारी विद्यालयों का प्रचार-प्रसार अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी करेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2018 के तहत यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार इसी माह 26 अप्रेल से चलो पढ़ाए, आगे बढ़ाएं, राष्ट्र धर्म निभाएं की थीम पर प्रवेशोत्सव शुरू होगा। सोशल मीडिया पर इसी थीम को विशेष महत्व दिया जाएगा। विभाग  ने मानव जीवन के आधार पढऩा, लिखना और संस्कार के साथ हमारी शाला हमारे बच्चे, पढ़ेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान, ज्ञान दीप जलाओ अज्ञान अंधेरा भगाओ जैसे स्लोगन को भी विशेष महत्व दिया है। विभाग ने इसके लिए प्रतिदिन का कार्यक्रम तय किया है। प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण 26 अप्रेल से 9 मई तक एवं द्वितीय चरण 19 जून से 30 जून तक है। प्रवेश प्रक्रिया को कारगर एवं प्रभावी बनाने वं कक्षा 5, 8 तथा 10 की परीक्षाओं में प्रविष्ट हुए विद्यार्थियों का ठहराव उसी विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा समाप्त होने के तत्काल बाद उसी विद्यालय की आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दे दिया जाएगा। इस वर्ष सर्व शिक्षा अभियान के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ द्वारा हाउस होल्ड सर्वे 2017-18 के आधार पर आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन का चिन्हीकरण कर शाला दर्शन पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग किया गया है।

प्रथम चरण का कार्यक्रम

प्रथम चरण 26 अप्रेल से शुरू होगा। इसमें सर्व प्रथम विद्यालय से लक्ष्य समूह की सूचियां प्राप्त कर कार्ड तैयार किए जाएंगे। स्वयं प्रवेश लेने वाले बच्चों का प्रवेश करवाएंगे व विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की टोलियों का गठन कर उन अभिभावकों से सम्पर्क किया जाएगा, जिनके बच्चे विद्यालय में अनामांकित है, उन्हें प्रवेश दिलाने को प्रेरित करेंगे। इसी तरह एसडीएमसी एवं अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक, एक मई को नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेशोत्स्व रैलिया दो अप्रेल को निकाली जाएगी व तीन को जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होंगे। चार मई को पंच-सरपंच आदि के साथ मोहल्ला बैठकों का आयोजन होगा। इस प्रकार क्रमानुसार रोजाना के आयोजनों के साथ यह चरण 9 मई तक चलेगा।