जयपुर, 16 सितम्बर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला व विधायक संयम लोढा ने शुक्रवार को सिरोही जिले में मण्डवारिया, रोवाडा व सिन्दरथ में कक्षा-कक्षों के लोकार्पण सहित कई स्थानों पर डामर सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यो का भी शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में जो कुछ बनना चाहता है, जो भी उसका लक्ष्य है उसे प्राप्त करने का मुख्य आधार शिक्षा है। राज्य के प्रत्येक बालक-बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, प्रदेश सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थी जीवन के प्रमुख लक्ष्यों का वर्णन करते हुए विद्यार्थीयों का आव्हान किया कि वे अपना ध्यान विभिन्न माध्यमों से अध्ययन में केन्द्रीत कर अपने जीवन में श्रेष्ठता हासिल करें। उन्होंने ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह खेल आमजन में एक नया आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री संयम लोढा द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत करवा कर कहा कि वर्तमान में राजस्थान में शिक्षा के दृष्टिकोण से स्वर्णीम काल चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नही सकता था की एक वर्ष में 4 हजार सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय खुलकर 10 वी तक के समस्त बालिका विद्यालय 12 वी तक क्रमोन्नत हो सकेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दृढ निश्चय के कारण प्रदेश सरकार ने यह उपलब्धि हासिल की।
शिक्षा मंत्री ने विधायक श्री संयम लोढा की अनुशंषा पर चोटिला भागली व रोवाडा गोलिया प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में एवं राडबर व गोडाना के विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर सिरोही जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पंचायत समिति सिरोही के प्रधान हसमुख कुमार, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।