B, C और D ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों की लगेगी स्पेशल क्लास, बीएड-एसटीसी स्टूडेंट्स पढ़ाएंगे
Education News : राज्य सरकार प्रदेश के 32618 सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 के कमजोर बच्चों के लिए इस सत्र स्पेशल क्लास लगाएगी। शिक्षकों की कमी के चलते ऐसे बच्चों को बीएड और एसटीसी स्टूडेंट्स अगले माह से शुरू होने वाली अपनी इंटर्नशिप में पढ़ाएंगे। इनके उपलब्ध नहीं होने पर मॉनिटरिंग के साथ-साथ संबंधित स्कूल के शिक्षक और संस्था प्रधान को पढ़ाना होगा। सरकार बीएड-बीएसटीसी स्टूडेंट्स को पूरी अवधि के लिए 250 रुपए प्रति विषय भुगतान करेगी। दरअसल, ये माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल हैं जिनमें बीते सत्र 2016-17 में कक्षा 5 की (जिला स्तर प्राथमिक अधिगम मूल्यांकन) परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में प्रदेश में कक्षा 5 के करीब 60 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों ने B, C और D ग्रेड प्राप्त की थी। जिसे तमाम गुणवत्ता सुधार के कार्यक्रमों के बावजूद बेहद निराशाजनक परिणाम माना गया है। एेसे में इन बच्चों की स्थिति सुधार को लेकर राज्य सरकार ने अलग से स्पेशल क्लास लगाने का फैसला लिया है। कक्षा 8वीं तक फेल करने का प्रावधान नहीं होने से ये विद्यार्थी इस सत्र 2017-18 में कक्षा 6 में अध्ययनरत हैं।
70 दिन चलेगी स्पेशल क्लास
कक्षा 70 दिन तक चलेगी तथा इसका संचालन सीसीपी और सीसीई आधारित रहेगा। इसके लिए संस्था प्रधान के निर्देशन में प्रत्येक सप्ताह की शिक्षण योजना बनानी होगी। सरकार ने इस स्पेशल क्लास की समीक्षा के लिए डीईओ को पाबंद किया है। डीईओ को ध्यान देना होगा कि बच्चे की प्रगति में D से C, C से B और B से A ग्रेड तक लाने में प्रयास हो पाया है या नहीं। संस्था प्रधान को ऐसे बच्चों की स्कूल के नियमित ठहराव और समय-समय पर अभिभावकों से चर्चा करनी होगी। पढ़ाई के दौरान बीएड-एसटीसी स्टूडेंट्स को सहयोग करना होगा।
कक्षा 6 में अध्ययनरत बच्चों में शैक्षिक सुधार के लिए स्पेशल क्लास शुरू की जा रही है। अगर इसमें कोई समस्या आती है तो स्कूल विकास प्रबंधन समिति के माध्यम से समाधान किया जाएगा।
डॉ.जोगाराम,आयुक्त, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद
विवि स्पोर्ट्स बोर्ड आज 35 खिलाड़ियों का सम्मान करेगा
उदयपुर। विश्वविद्यालयस्पोर्ट्स बोर्ड 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर होने वाले समारोह में खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अौर अंतर विश्वविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। विवि इस बार कुल 35 खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, उपहार और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित सम्मानित करेगा। क्रीड़ा मंडल चेयरमेन प्रो.सी. आर. सुथार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2017 के रजत पदक विजेता पॉवर लिफ्टर भूपेंद्र व्यास होंगे। समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा करेंगे।
प्रमोट हैडमास्टर की काउंसलिंग आज से
बीकानेर। शिक्षाविभाग में वर्ष 2017-18 की डीपीसी में प्रमोट हुए हैडमास्टर को पोस्टिंग के लिए 29 अगस्त से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग शुरू होगी। दो दिन चलने वाली काउंसलिंग में सैकंड ग्रेड से प्रमोट हुए 990 हैडमास्टर को पोस्टिंग दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि काउंसलिंग में वरियता निर्धारण के लिए प्राथमिक वर्ग की सूचना मांगी गई है। सोमवार को वरीयता सूची और रिक्त पदों की सूचना विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। वहीं इससे पूर्व 28 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविरा भवन में प्रमोट 360 प्रिंसिपल की काउंसलिंग हुई।
945 भूगोल-गृह विज्ञान के लेक्चरर को पोस्टिंग
बीकानेर। शिक्षाविभाग में वर्ष 2017-18 की डीपीसी में प्रमोट हुए भूगोल और गृह विज्ञान के लेक्चरर के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने दोनों विषयों के 945 लेक्चरर के पोस्टिंग आदेश जारी किए है। इनमें गृह विज्ञान के 44 और भूगोल को 901 लेक्चरर शामिल है। इन्हें 7 सितंबर तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना होगा। इन दोनों विषयों में पात्र सैकंड ग्रेड टीचर्स की डीपीसी 25 जुलाई को अजमेर में हुई थी। जिन्हें पोस्टिंग के लिए 22 से 24 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के बाद शनिवार को इनके पदस्थापन आदेश जारी हुए है।
बारिश में स्कूल के तीन कमरे ढहे, रविवार को हादसा होने से बची 200 छात्र-छात्राओं की जान
आसपुर। राजकीयउमावि बड़ौदा में रविवार शाम को तीन कक्षा-कक्ष ढह गए। यहां रात को मूसलाधार बारिश हुई थी। अचानक गिरे कमरों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। गनीमत रही कि रविवार था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को दी। यहां दो अन्य कमरे भी गिरने की स्थिति में है। मौके पर सरपंच सहित कई लोगों ने पहुंच कर अवलोकन किया। बताया गया कि इन तीन कक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को पहले से ही अंदेशा था कि ये कक्ष कभी भी ढह सकते है। इस वजह से रोज यहां डर के साये में पढ़ाई चल रही थी। सरपंच रोहित मीणा ने बताया कि इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल सहित विभाग को भी जानकारी दे दी गई है। इन कमरों के ढहने के बाद बच्चों की बैठने की समस्या आएगी। दो अन्य कमरे भी गिरने की स्थिति में है।
संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कृत स्कूलों के 361 खिलाड़ियों ने भाग लिया
नवागांव। आजकी भावी पीढ़ी को ऐसी शिक्षा मिले इसमें केवल देश भक्ति के जज्बे के साथ ईमानदारी हो तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ी संस्कारवान बनेगी। इसमें देश में भ्रष्टाचार स्वतः: खत्म हो जाएगा। यह काम आज का शिक्षक ही कर सकता है। यह विचार झूपेल में रविवार को संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अर्जुन बामनिया ने व्यक्त किए। बामनिया ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं बल्कि इसमें हमारी भारतीय संस्कृति झलकती है। इससे ज्ञान प्राप्त कर निकलने वाले सभी ज्ञानी पुरुष वेदों के ज्ञाता रहे। इसी कारण भारत पहले विश्व गुरु कहलाता था।
प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में 39 टीमों के 361 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन, वॉलीबॉल के खेल हुए। प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता रहे खिलाड़ियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग करने वाले शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, ग्रामीणों को भी प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर बाहुमान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ. भगवतीशंकर व्यास ने की। विशिष्ट अतिथि मानसिंह कुशवाह, अनिल टांक, अनिल रमाणी, रूपलाल माल, लोकेंद्रसिंह झाला, सरपंच गीतादेवी मईड़ा, उपसरपंच ललिता डोडियार, पूर्व सरपंच नाथूलाल कतीजा, गौतमलाल मईड़ा, एसएमसी अध्यक्ष, प्रभुलाल मईड़ा, मन्नालाल मईड़ा, कमलाशंकर डोडियार, धनजी भाई, लक्ष्मणलाल मईड़ा, कचरूलाल डोडियार, प्रभुलाल डोडियार, संस्थाप्रधान कन्हैयालाल, आनंदीलाल जैन, लक्ष्मी खराड़ी, सुषमा जैन, लक्ष्मी खराड़ी, सुषमा जैन, सोहनलाल बामनिया रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश दवे ने किया और आभार संदीप जैन ने जताया। पहले दिन का भोजन झूपेल के राशन डीलर प्रभुलाल डोडियार, समापन समारोह के दिन का भोजन पूर्व विधायक अर्जुन बामनिया जिपस दरियावदेवी की ओर से करवाया गया।
माहीडैम रोड पर छात्राओं के लिए 8.53 करोड़ रुपए का बनाया जाएगा आईटीआई भवन
बांसवाड़ा। प्रदेशके नौवें महिला आईटीआई की नींव रविवार को माहीडैम रोड स्थित आईटीआई परिसर में रखी गई। श्रम, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. जसवन्तसिंह यादव और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने इसका भूमि पूजन किया। करीब 8 करोड़ 53 लाख 69 हजार की लागत से बनने वाले इस संस्थान का निर्माण आरयूडीएसआईसीओ एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा।
समारोह में मंत्री यादव ने कहा कि महिला आईटीआई के बनने से जनजाति क्षेत्र की बालिकाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण में सीखने की सुनहरा मौका मिलेगा। वे रुचिकर पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। राज्यमंत्री रावत ने कहा कि महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थानीय छात्राओं के विकास के लिए बेहतर सिद्ध होगा। छात्राएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपना जिले के विकास को गति प्रदान करें। दोनों मंत्रियों ने आईटीआई के ‘लोगो’ का लोकार्पण भी किया।
आरंभ में संस्थान के प्राचार्य अंबालाल सुथार ने स्वागत संबोधन में संस्थान के निर्माण को लेकर जानकारी दी। इससे पूर्व इस परिसर में पौधरोपण भी किया। समारोह में कलेक्टर भगवतीप्रसाद के साथ सभापति मंजूबाला पुरोहित भी मौजूद थी। संचालन भुवन पंड्या ने किया।
ये ट्रेड चलेंगी
इस आईटीआई में फैशन डिजायन टेक्नोलॉजी, बेसिक कोस्मेटोलॉजी, पूर्व हेयर एंड स्कीन केयर, इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग और कंप्यूटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग सहायक कोर्स चलेंगे। फैशन डिजाइनिंग में 42 और बाकी तीनों में 52-52 छात्राआें को प्रवेश मिलेगा। इस दौरान मंत्री यादव ने अधिकारियों को बैठक ली।
भावा स्कूल आठवीं बार हॉकी में बना चैम्पियन
राजसमंद। जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भावा का दबदबा रहा। शनिवार को भावा स्कूल की छात्राओं ने कुरज को 7-0 से हरा आठ सालों से जीत का सिलसिला कायम रखा। प्रशिक्षक ओमप्रकाश कलासुआ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवाड़ा में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की सीनियर और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता चल रही है। भावा स्कूल की जूनियर वर्ग की टीम का सेमीफाइनल मैच भावा और गलवा के बीच हुआ। मैच में भावा ने गलवा को 5-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। इधर कुरज ने उमठी को हरा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच कुरज और भावा के बीच हुआ। भावा स्कूल ने प्रथम हाफ में तीन गोल और द्वितीय हाफ में चार गोल दाग मैच को एक तरफा कर दिया। इस प्रकार भावा टीम ने 7-0 से मैच को जीत चैम्पियन बनी। प्रशिक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि भावा स्कूल की जूनियर वर्ग की टीम पिछले आठ सालों से हॉकी में चैंपियन बनी हुई है। भावा टीम की जीत पर ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान संस्था प्रधान सीमा गहलोत, सरपंच प्रहलाद सिंह चारण, बंशीलाल गुर्जर, उपसरपंच जगदीश गुर्जर, जवाहर जाट, भगवत सिंह गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया।
बीएड – इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन ही स्कूल आवंटित होंगे
चित्तौड़गढ़। प्रदेशके 900 बीएड कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए इस बार ऑनलाइन ही सरकारी स्कूल आवंटित किए जाएंगे। यह काम इस बार जिला शिक्षा अधिकारी नहीं बल्कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जाएगा।
इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन का कार्य जयपुर से ऑनलाइन होगा। जिलास्तर पर अधिकारियों को स्कूल बदलने या आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं होगा। पिछले साल इंटर्नशिप के लिए स्कूल आवंटन में आई शिकायतों के बाद सरकार ने स्कूल आवंटन का जिम्मा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद को दिया है। इस बार बड़ा बदलाव यह किया है कि छात्रों को इंटर्नशिप के लिए अपने पसंद का स्कूल चुनने का विकल्प नहीं मिलेगा।
छात्रों को दो-दो जिला ब्लॉक ऑप्शन में देने होंगे। इन में से किसी भी जिले के ब्लाॅक के स्कूल में ऑनलाइन स्कूल आवंटन किया जाएगा। सेकंड ईयर में अध्ययनरत प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 4 माह तक सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करेंगे। जिन स्कूलों में पद खाली हैं, वहां आवंटन की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए रमसा शाला दर्शन पोर्टल से स्कूलों में रिक्त पदों की स्थिति को देखेगी और उसी के अनुसार स्कूल आवंटित करेगी।
नेट के ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर जरूरी
चित्तौड़गढ़। सीबीएसईकी नेट-जेआरएफ परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन cbsenet.nic.in वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। लेकिन छात्रों काे आधार कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। आधार नंबर नहीं होने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगा। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर बनने के लिए नेट-जेआरएफ परीक्षा कराई जाती है।