Education News 30 August 2017 : कॉलेजों में पेमेंट डिजिटल मोड पर

Shiksha vibhag rajasthan education news

सभी कॉलेजों में ट्यूशन फीस सहित सभी का पेमेंट डिजिटल मोड पर होगा

Education News : कॉलेजों में अब सभी तरह का पेमेंट पूरी तरह से डिजिटल मोड पर ही होगा। कॉलेज, ट्यूशन फीस से लेकर हॉस्टल फीस और कॉलेजों की कैंटीन सहित अन्य सभी पेमेंट डिजिटल पॉलिसी के आधार पर ही होंगे। यूजीसी ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश देकर अपने संस्थानों में सारे पेमेंट डिजिटल मोड से करने को कहा है। इसमें ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, भीम एैप और आईएमपीएस सहित विभिन्न मोड से पेमेंट शामिल है। साथ ही यूजीसी ने सरकार के नेशनल डिजिटल पेमेंट्स मिशन को बढ़ावा देने के लिए सभी संस्थानों को आदेश दिए हैं।

एग्जाम, कॉलेज, ट्यूशन सहित सभी फीस का भुगतान डिजिटल

डिजिटल मोड के तहत स्टूडेंट फीस, एग्जाम फीस, सेलेरी का भुगतान, किसी भी वेंडर को पेमेंट डिजिटल मोड से होगा। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए हॉस्टल में होने वाले सभी प्रकार के लेनदेन को डिजिटल किया जाएगा। वहीं कॉलेज कैंटीन और अन्य सर्विसेज का पेमेंट भी डिजिटल करना होगा, इसके लिए यूजीसी ने संस्थान में भीम एैप को बढ़ावा देने के लिए भी कहा है।

हर महीने रिपोर्ट भी भेजनी होगी

यूजीसी सचिव पीके ठाकुर ने सभी संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों को अपने स्तर पर नोडल ऑफिसर नियुक्त करने चाहिए। साथ ही डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए किस स्तर पर काम चल रहा है इसकी हर माह रिपोर्ट तैयार कर यूजीसी को भेजनी होगी।


प्रदेश के 134 मॉडल स्कूलों में प्रति नियुक्ति से भरे जाएंगे खाली पद

उदयपुर। प्रदेश में संचालित 134 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में खाली पद भरने के लिए 6 से 8 सितम्बर तक जयपुर के शिक्षा संकुल में साक्षात्कार होंगे। सरकार की मॉडल स्कूल योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत योग्य शिक्षक साक्षात्कार दे सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश चन्द्र ने इस संबंध में सभी जिलों के डीईओ और जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है, जिसमें कहा कि वे साक्षात्कार को लेकर अपने जिले में प्रचार-प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक पात्र आवेदक साक्षात्कार में शामिल हों।

निदेशक ने बताया कि साक्षात्कार से संबंधित आवेदन पत्र, मापदंड और शर्तें आदि की जानकारी परिषद की वेबसाइट www.raj.rmsa.nic.in पर उपलब्ध है। गौरतलब है कि प्रदेश के मॉडल स्कूलों में करीब 20 से 25 प्रतिशत पद रिक्त हैं इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि सरकार का उद्देश्य मॉडल स्कूलों में पूरा स्टाफ सहित सभी सुविधाएं विकसित करना है।


पुनरीक्षित वेतन नियम 2008 को दी चुनौती

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान पुनरीक्षित वेतन नियम 2008 को चुनौती देते हुए दायर की गई रिट याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता भीमसिंह अन्य राजस्थान पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। राजस्थान पुनरीक्षित वेतन नियम 2008 के नियम 19 में यह प्रावधान है कि किसी भी कर्मचारी को 10, 20 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एसीपी का फायदा देते वक्त पदोन्नति वेतन श्रृंखला नहीं दी जाएगी, वरना उसकाे उसके पद से एक क्रम ऊपर की वेतन श्रृंखला दी जाएगी। इसे चुनौती देते हुए कोर्ट को बताया कि एसीपी का लाभ इसलिए दिया जाता है कि पदोन्नति के समुचित अवसर उपलब्ध नहीं है तो पदोन्नति पद की वेतन श्रृंखला नहीं देकर या एक क्रम ऊपर की वेतन श्रृंखला ही दी जाना असंवैधानिक है।


शिक्षकों को गणित को रुचिकर बनाकर पढ़ाने का दिया ज्ञान

देवगढ़। नगरके लर्निंग एंड रिसोर्स सेन्टर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन तथा सर्व शिक्षा अभियान के तीन दिवसीय कार्यशाला गणित की मजेदार दुनिया का सोमवार को समापन हुआ। कार्यशाला में देवगढ़ तथा कुंभलगढ़ के 28 प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालयों में गणित पढ़ाने वाले शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भाग लिया। फाउण्डेशन और पाली से आए गणित विषय के विशेषज्ञों धर्मेंद्र शर्मा, देव वृत साहा, पुष्प रंजन तथा मोहम्मद उमर ने प्राथमिक कक्षाओं में गणित को रुचिकर बनाकर पढ़ाने के तरीके के बारे में बताया। संख्या ज्ञान, स्थानीय मान तथा जोड़ घटाने पर आधारित पाठ पर काम करने के लिए संख्या कार्ड, मोति माला, संख्या खिड़की, स्थानीय मान पट्टी तथा खेल बोर्ड का उपयोग करके गणित शिक्षकों को रोचक बनाने के तरीके बताए गए।


जनजातीय विवि में गोष्ठी आज, उच्च शिक्षा मंत्री आएगी

बांसवाड़ा। गोविन्दगुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को उच्च शिक्षा-दशा एवं दिशा विषयक संगोष्ठी रखी है। कुलसचिव सोहनलाल कठात ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कलेक्ट्री परिसर के जनजाति भवन सभागार में संगोष्ठी होगी। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी होंगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी करेंगे।


स्कूलों में सितम्बर माह के पहले सप्ताह में होंगे टेस्ट

डूंगरपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में जिला अकादमिक समूह और जिला कोर समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललितकुमार कमाल ने की। इसमें एडीपीसी रामसा हेमंत पंडया, एडीपीसी एसएसए गोवर्धनलाल यादव, डाइट प्रभागाध्यक्ष महिपालसिंह चौहान, प्राण जीवन शाह, यूनिसेफ से चंद्रशेखर दूबे मौजूद थे। बैठक में शिविरा पंचांग के अनुसार सितम्बर माह के पहले सप्ताह में 9 से 14 तारीख को प्रथम टेस्ट(योगात्मक आकलन) किया जाएगा। इसी के साथ आदर्श विद्यालयों के सर्टिफिकेशन का कार्य इसी माह में किया जाएगा। संस्थाप्रधान को शाला दर्पण पर आवेदन करना होगा। वहीं एसएसए की हिन्दी पर्यावरण विषय की क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला 7 8 सितंबर, गणित अंग्रेजी की कार्यशाला 18 19 सितंबर को प्रस्तावित है।


आठवीं और पांचवीं बोर्ड के प्राप्तांक जमा कराने के निर्देश

डूंगरपुर। जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आठवीं और पांचवीं बोर्ड के प्राप्तांक जमा कराने के निर्देश दिए हंै। डाइट प्रधानाचार्य ललित कमाल ने बताया कि आठवीं और पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी है। उनके प्राप्तांक निर्धारित प्रारूप में 30 अगस्त तक संबंधित कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मांग की कुक कम हेल्पर कनवरजन की राशि का पांच माह होने के बाद भी भुगतान होने पर रोष व्याप्त है।


ग्राम साथिनों के पदों पर जल्द ही भर्ती होगी

जयपुर। प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे ग्राम साथिनों के पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसी ही कुछ ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन सभी में पंचायत स्तर पर भर्ती होगी।विभाग की मानें तो ग्राम साथिन समेत बाल विकास योजनाओं के तहत चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ी हुई है। इनमें काम आम लोगों में जागरुकता फैलाना है। चाहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण योजना हो या फिर पोषाहार वितरण व शाला पूर्व शिक्षा। सभी के प्रचार-प्रसार के जिम्मेदारी ये साथिनें ही उठाती हैं।

इन पंचायतों में भरे जाएंगे पद : उमरैण, मुंडावर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, बानसूर, नीमराना, बेहरोड, थानागाजी, जितारा, राजगढ़, रैणी, किशनगढ़बास, कोट कासिम में रिक्त पद भरे जाएंगे।


संस्कृत शिक्षा विभाग में संविदा पर लगेंगे शिक्षक

भीलवाड़ा। संस्कृत शिक्षा विभाग ने लंबे समय से खाली शिक्षकों के पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाएने के आदेश जारी किए हैं। सात दिवस में इसके प्रस्ताव मांगे हैं। आवेदन पत्र के साथ सेवानिवृत्ति आदेश, गत भुगतान प्रमाण पत्र पीपीओ आदेश की प्रति मांगी गई है।


10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए जल्द भराएंगे फॉर्म

भीलवाड़ा। सीबीएसई वर्ष 2018 की मुख्य परीक्षा के फॉर्म जल्दी भराए जा सकते हैं। इसका कारण इस बार परीक्षा फरवरी में कराया जाना है। आमतौर पर मुख्य परीक्षा के आवेदन अक्टूबर भरे जाते हैं। वर्ष 2017 की परीक्षा के फॉर्म 1 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इस बार इस तिथि को पहले किया जा सकता है।


सरकारी स्कूल में एसी रूम में पढ़ते हैं बच्चे

झुंझुनूं। राजस्थान के खेतड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहली कक्षा के बच्चे दरी बिछी शानदार टेबल-कुर्सियों पर वातानुकूलित कक्ष में पढ़ते है।विद्यालय के प्रिंसीपल सरदार सिंह ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में ऐसा कर दिखाया है। सरदार सिंह ने भामाशाहों से थोड़ी-थोड़ी राशि जुटाकर स्कूल का कायाकल्प किया है। खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट ने इस स्कूल की स्थापना कराई थी।प्रोजेक्ट में कर्मचारियों के पलायन के बाद कम्पनी ने स्कूल को फंड देना बंद कर दिया और इस ओर ध्यान नहीं देने के बाद एकमात्र विकल्प यही बचा कि भामाशाहों के सहयोग से स्कूल को परफेक्ट रखा जाए। वर्तमान में यहां पर पौने तीन सौ बच्चे शानदार वातावरण में पढ़ रहे हैं।


12 अभ्यर्थी कभी नहीं दे पाएंगे आरपीएससी की परीक्षा

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने स्थान पर किसी से परीक्षा दिलाने वाले एक अभ्यर्थी समेत 12 अभ्यर्थियों को हमेशा के लिए परीक्षाओं से डीबार कर दिया है। इनमें 11 अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर की डिग्री फर्जी लगाई है। ये अभ्यर्थी एलडीसी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 और स्टेनोग्राफर प्रतियोगी परीक्षा 2011 के हैं। इन अभ्यर्थियों की आयोग ने सोमवार को वेबसाइट पर सूची जारी की। आयोग सचिव के अनुसार 7 मार्च 2017 को एलडीसी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का पुन: आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में दौसा जिले की बसवा तहसील के डेलारी निवासी अभ्यर्थी कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र परसा राम शर्मा ने, जिसकी जन्मतिथि 18 जुलाई 1989 है, ने स्वयं के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा देने भेजा। इसके चलते इस अभ्यर्थी को आयोग की इस परीक्षा के साथ ही भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से सदैव के लिए विवर्जित (डीबार) कर दिया गया है।

ये हैं अभ्‍यर्थी : दौसा बसवा कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र परसा राम शर्मा, शिवांगी आचार्य बीकानेर, लक्ष्मण कुमार जयपुर, पूनम सैनी जयपुर,दिलीप कुमार शर्मा दौसा, हरि प्रकाश सीकर,जगदीश प्रसाद सियाग बीकानेर, रिचा सैनी अलवर अशोक कुमार सीकर, रतन लाल जाट जयपुर, विनिता कछावाह जयपुर, प्रेम चौधरी जोधपुर को डीबार घोषित कर दिया है।


तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती : परिणाम वेबसाइट पर अपलोड

जोधपुर। तृतीय श्रेणी (प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2013 का संशोधित परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार विज्ञापित पदों के डेढ़ गुणा के अनुसार अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए उनके प्राप्तांकों की विषयवार/पदवार श्रेणीवार कटऑफ भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।