Education News 31 August 2017 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवकाश

Shiksha vibhag rajasthan education news

Education News 31 August 2017 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेंगे अवकाश

Education News : प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत मानदेय कार्मिकों को भी अब दस-दस दिन का ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा।

अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत मानदेय कार्मिकों को भी अब दस-दस दिन का ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा।

अजमेर कलक्ट्रेट में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में भदेल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के मानदेय कार्मिकों को सौगात दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों के इन कार्मिकों की लम्बित मांग पर सरकार ने राहत दी है। इससे इससे प्रदेश के लगभग 60 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत लगभग 1.50 लाख मानदेय कर्मियों को लाभ मिलेगा।

भदेल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिवर्ष अब 10 दिवस का ग्रीष्मकालीन तथा 10 दिवस का शीतकालीन अवकाश देय होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 से 30 जून तथा शीतकालीन अवकाश 1 से 31 दिसम्बर की अवधि में देय होगा।

संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी इन अवकाश को स्वीकृत कर सकेंगे। किसी केन्द्र से समान अवधि में एक से अधिक कर्मी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। ये अवकाश मातृत्व अवकाश, गर्भ समाप्ति अवकाश अथवा आकस्मिक अवकाश के साथ जोड़कर नहीं लिए जा सकेंगे। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अवकाश स्वीकृत करने की स्थिति में निकटतम केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका अथवा आशा सहयोगिनी को मिनी केन्द्र संचालन के लिए अतिरिक्त चार्ज दिया जा सकेगा।


पहाड़ी से झरना स्कूल परिसर में गिरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित

राजसमंद। नगर परिषद क्षेत्र के धोइंदा के गाडरिवास राजकीय प्राथमिक स्कूल के हालात बारिश के दिनों में खराब हो जाते है। धोइंदा स्कूल पहाड़ी पर बना हुआ है। ऐसे में तेज बारिश से पहाड़ी से झरना फूटता है। इसका पानी बहकर स्कूल परिसर में आता है। कभी-कभी तो हालात ऐसे बन जाते है कि मैदान में घुटनों तक पानी भर जाता है। इससे दिक्कतें होती है। स्कूल में कार्यरत एक मात्र अध्यापिका मंजू सालवी ने बताया कि गाडरिवास स्कूल पहाड़ी से सटा हुआ है। वहीं बारिश के दिनों पहाड़ी से झरनों से पानी बहकर आता है। आगे पानी निकासी का उचित रास्ता नहीं होने से पूरा पानी स्कूल परिसर के मैदान में फैल जाता है। कक्षा-कक्षों के सामने शौचालय बने हुए है। छोटे बच्चे लघुशंका करने के लिए मैदान में होकर जाते है। बारिश के दिनों में पानी भरा होने से छोटे बच्चों का हाथ पकड़कर ले जाना पड़ता है। वहीं कभी-कभी तो हालात ऐसे में स्कूल से बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं बचता है। स्कूल के मेन गेट के बाहर से ही एक नालेनुमा रास्ते से सारा पानी बहकर जाता है। इससे मुख्य गेट पर ही कीचड़ फैल जाता है।

स्कूल परिसर अतिक्रमण की चपेट में

नगर परिषद का धोइंदा के गाडरियावास प्राथमिक स्कूल अतिक्रमण की चपेट में है। स्कूल की चारदीवारी नहीं होने से आस-पास के लोगों ने कंटीली झांडियां डालकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में स्कूल का मेन गेट भी बहुत छोटा है।

स्कूल के बारे में जानकारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पहाड़ से पानी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था की करवाई जाएगी।

युगल बिहारी दाधीच, डीईओ (प्रारंभिक) राजसमंद।


चाइल्ड केयर लीव के लिए अभी करना होगा इंतजार, फाइल सीएमओ में विचाराधीन

राजस्थान सरकार की महिला कर्मचारियों को दो साल की चाइल्ड केयर लीव के लिए अभी और इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी राज्य सेवाओं की महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव का मसौदा तैयार किया है. इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई है. जिसकी रिपोर्ट के बाद ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के पास विचाराधीन है.

जानकारी के अनुसार केंद्र की तर्ज पर राज्य की महिला कर्मचारियों को दो साल तक चाइल्ड केयर लीव के लिए अभी इंतजार करना होगा. सामंत कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. वित्त विभाग ने हाल ही में उक्त प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भेजा था. माना जा रहा है कि 7वें वेतनमान की सिफारिशों के बाद ही सरकार महिला कर्मियों को यह तोहफा देगी.

सामंत कमेटी 15 सितंबर तक राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि सीएम राजे ने 2015 में घोषणा की थी सरकार राज्य की महिला कर्मचारियों को दो साल का चाइल्ड केयर लीव देगी. हालांकि, सीएमओ में भेजे गए प्रस्ताव में वित्त विभाग ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं.


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में रिक्त पदों की सूची चस्पा करने की मांग

उदयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में रिक्त पदों की सूची जिला परिषद में चस्पा कराने सहित विभिन्न मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थी निर्मला डामोर, रोहित कुमार, नीलेश कुमार और कल्पना परमार आदि ने बताया कि भर्ती में रिक्त पद बताने चाहिए। साथ ही पात्र अभ्यर्थियों की सूची नामजद सार्वजनिक करनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑफलाइन ऑनलाइन आवेदकों की पूरी जानकारी भी चस्पा की जानी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों के परिणाम में दस्तावेज सत्यापन के लिए दर्शाया गया है उन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएं। अभ्यर्थियों ने भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की भी मांग करते हुए कहा है कि स्कूलों में रिक्त पदों की संख्या ज्यादा है। पढ़ाई प्रभावित हो रही है साथ ही परिणाम देरी से आने पर भर्ती परीक्षा के ज्यादातर आवेदक उम्र की समय सीमा को पार कर चुके हैं।


इंटर्नशिप की सूचना पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य

चित्तौड़गढ़। इंटर्नशिप कार्यक्रम 2017 के अंतर्गत जिले में संचालित समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएड एवं डीएलएड के छात्र-छात्राओं की सूची शालादर्पण पोर्टल पर 30 अगस्त अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी। डीईओ प्रारंभिक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शाला दर्पण पर अपलोड नहीं करने की स्थिति में छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप कार्यक्रम से वंचित रहते है तो समस्त जिम्मेदारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक/ प्रधानाचार्य की होगी। विशेष परिस्थिति में या कोई समस्या आने पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा में संपर्क किया जा सकता है।


प्रियंका ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता, प्रदेश में चैंपियन बनी

राजसमंद। झूंझुनू के नवलगढ़ में ओपन सब जूनियर एवं कैडेट जूडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजसमंद की बेटी प्रियंका सनाढ्य ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश में फिर चैंपियन बनीं है। गत वर्ष भी प्रियंका ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। नवलगढ़ में 24 से 27 अगस्त तक हुई प्रतियोगिता में 600 जूड़ो के खिलाड़ी शामिल हुए थे। राजसमंद की प्रियंका सनाढ्य ने प्रदेश में स्वर्ण पदक और 1 लाख रुपए प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। साथ ही यश शर्मा और अर्पिता कुंवर राठौड़ ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। ये सभी पहलवान नाथद्वारा में गुंजोल स्थित सुनिल शर्मा के कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र पर सत्र पर्यंत प्रशिक्षण करते हैं। प्रियंका के पिता अनिल शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी भरतपुर में खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता में प्रियंका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। प्रियंका 28 सितंबर को तेलंगाना में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।


पीटीआई ग्रेड तृतीय 2011 : 65 अभ्यर्थियों की सूची जारी, 5 तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने होंगे

जयपुर/अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पीटीआई भर्ती ग्रेड तृतीय 2011 के जिन 193 अभ्यर्थियों को 27 अगस्त को नॉन जाइनर्स के विरुद्ध सफल घोषित किया था। उनमें से अब तक आयोग को 65 अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र अब तक नहीं मिले हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर 5 सितंबर तक विस्तृत आवेदन पत्र मांगे हैं।

आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग द्वारा एस.बी. सिविल रिट याचिका सं. 19195/2013 नरेन्द्र शर्मा व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय दिनांक 14.01.2016 के क्रम में (अवमाननावाद 631/16 कपिल हरितवाल बनाम नरेशपाल गंगवार व अन्य) पी.टी.आई. ग्रेड-तृतीय प्रतियोगी परीक्षा, 2011 के पूर्व घोषित परिणाम के अन्तर्गत नॉन जाईनर्स रहें अभ्यर्थियों के विरूद्व आयोग द्वारा घोषित परिणाम 27 अगस्त 2017 में 193 अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में अस्थाई रूप से प्रतिस्थापित किया गया है। आयोग द्वारा इन पदों हेतु पूर्व में अभ्यर्थियों से खेल प्रमाण-पत्रों की जांच हेतु विस्तृत आवेदन-पत्र भरवाए गये थे। पूर्व में भरवाए गये आवेदन-पत्रों से परिणाम 27 अगस्त 2017 में चयनित 193 अभ्यर्थियों में से 128 अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र प्राप्त हो चुके है।

शेष 65 अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र अप्राप्त है। इन 65 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की जा चुकी है। इस सूची में उल्लेखित रोल नं. वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों के 05 सितंबर 2017 सांय 6.00 बजे तक आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा जमा करवाएं।


प्रदेश को मिलेगा स्कोच पुरस्कार

राज्यमंत्री भदेल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं एवं नवाचारों के लिए प्रदेश को स्कोच पुरस्कार मिलेगा। यह पुरस्कार 8-9 सितम्बर को विभाग के निदेशक प्राप्त करेंगे। यह पुरस्कार समाज में आर्थिक परिवर्तनों एवं सामाजिक स्तर पर सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है।