एक स्कूल एक समय में एक ही क्लास का लेगा एग्जाम : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर से मिड टर्म एग्जाम कराने के निर्देश जारी कर दिए है। इसके बाद पहले स्कूलों ने अपनी तरफ से एग्जाम की प्लानिंग करनी थी और उसके बाद विभाग की तरफ से भी एग्जाम को लेकर गाइडलाइन जारी होनी थी। स्कूल अपनी तरफ से प्लानिंग कर चुके है, जिसके बाद 13 दिसंबर को शिक्षा विभाग भी एग्जाम का शैड्यूल बनाकर जारी करने जा रहा है।
विभाग द्वारा तैयार किए गए शैड्यूल के अनुसार एक स्कूल एक समय में एक ही क्लास का एग्जाम लेगा। इसके अलावा एग्जाम डेढ़ घंटे का रहेगा, लेकिन टीचर्स और स्टूडेंट्स को दस मिनट पहले आनलाइन होना और पेपर खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स 10 मिनट में अपनी आंसरशीट टीचर्स को जमा करवाएंगे और टीचर्स एक-एक स्टूडेंट्स की आंसरशीट जमा होने की पुष्टि देगा, ताकि स्टूडेंट्स को भी पता चल सके कि उसका पेपर पूरा हो गया है।
नौवीं से बारहवीं कक्षा के एग्जाम अहम है। इसके लिए विभाग ने इन चार क्लासों के लिए आनलाइन और आफलाइन दोनों ही जरिए एग्जाम के लिए खुले रखे है। यदि टीचर्स को किसी स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाने की जरूरत लगती है तो वह स्टूडेंट्स को बुला सकता है। इसके अलावा जिस स्टूडेंट्स के पास घर में ही फोन हो वह घर से ही एग्जाम दे सकता है लेकिन यह निर्णय लेने की जिम्मेवारी टीचर्स, स्टूडेंट्स और अभिभावक की होगी।
दो से तीन बच्चों के पास एक स्मार्ट फोन, इसलिए एक क्लास का होगा एग्जाम
शिक्षा विभाग की तरफ से एक समय में एक क्लास का एग्जाम लेने का निर्णय स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए लिया है। उल्लेखनीय है कि शहर के स्कूलों में एक ही घर के दो से तीन स्टूडेंट्स भी पढ़ते है। एक ही समय में यदि सभी कक्षाओं के एग्जाम लिए जाते है तो सभी स्टूडेंट्स एक समय में एग्जाम नहीं दे सकेंगे। जिसे देखते हुए सिंगल टाइम सिंगल एग्जाम नियम को लिया गया है।