राजस्थान में 10वीं और 12वीं में प्रमोट किए गए विद्यार्थियों को अब प्री बोर्ड एग्जाम से पहले एक और एग्जाम देना होगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि, कक्षा 9 और कक्षा 11 के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। बोर्ड एग्जाम के परिणाम को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे और प्री बोर्ड परीक्षा से पहले भी एक परीक्षा करवाई जाएगी।
इस एग्जाम के माध्यम से इन विद्यार्थियों की काबिलियत का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि, जो विद्यार्थी इस परीक्षा में कमजोर पाए जाएंगे, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, जब भी स्कूल खोले जाएंगे विभाग पूरी तरीके से तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से गंभीर है।
मंत्री ने कहा कि, यदि मास्क और सैनिटाइज के लिए अलग से फंड जारी करने की जरूरत हुई तो, हर स्कूल के लिए सैनिटाइजर और मास्क के लिए फंड जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को लेकर भी स्कूलों में विशेष ध्यान रखा जाएगा।